Dilip Joshi Struggle: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ऑफर नहीं हुआ होता तो एक्टिंग छोड़ने वाले थे Dilip Joshi, ये थी वजह
Dilip Joshi struggle before Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से ठीक पहले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) एक्टिंग करियर को अलविदा कहने वाले थे.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में दिखाए गए किरदार लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक ऐसा ही एपिक किरदार ‘जेठालाल’ का है जिसे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने निभाया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से ठीक पहले दिलीप जोशी एक्टिंग करियर को अलविदा कहने वाले थे? जी हां, यह सच है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप लगभग एक साल तक बेरोजगार थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस सीरियल को दिलीप कर रहे थे वो ऑफ एयर हो चुका था. ऐसे में दिलीप के पास लगभग एक साल तक कोई काम नहीं था. हालांकि, इसी बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित कुमार मोदी ने एक्टर से संपर्क किया और इस कॉमेडी टीवी सीरियल में ‘चंपकलाल’ और ‘जेठालाल’ में से किसी एक किरदार को चुनने का ऑफर दिया. खबरों की मानें तो दिलीप ने ‘चंपकलाल’ की जगह ‘जेठालाल’ का किरदार चुनना ज्यादा बेहतर समझा. हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि असित कुमार मोदी चाहते थे कि दिलीप ‘चंपकलाल’ का किरदार निभाएं.
बहरहाल, दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी को यह कॉन्फिडेंस दिलाया कि वे जेठालाल के किरदार के लिए बेहतर हैं. इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो इतिहास है. आपको बता दें कि दिलीप जोशी एक समय एक्टिंग की दुनिया को ही अलविदा कहना चाहते थे और कहां अब वे टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
