Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के Best Buddy हैं जेठालाल और तारक मेहता, दोनों के बीच नहीं है कोई मनमुटाव
हाल ही में शो के किरदारों से जुड़ी अहम ख़बर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जेठालाल यानि दिलीप जोशी(Dilip Joshi) और तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा(Shailesh Lodha) के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. शो में भले ही दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है लेकिन असल में दोनों के बीच मनमुटाव है. लेकिन अब खुद शैलेश लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में इन सभी दावों को खारिज कर दिया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट शो है जो पिछले 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसीलिए इस शो से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात लोग जानना चाहते हैं और उन्हें हर बात प्रभावित भी करती है. वहीं हाल ही में शो के किरदारों से जुड़ी अहम ख़बर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जेठालाल यानि दिलीप जोशी(Dilip Joshi) और तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा(Shailesh Lodha) के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. शो में भले ही दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है लेकिन असल में दोनों के बीच मनमुटाव है. लेकिन अब खुद शैलेश लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में इन सभी दावों को खारिज कर दिया है.
सेट के बेस्ट बडी हैं दोनों
शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के रिश्तों में खटास को लेकर जब ये दावा किया गया तो अब शैलेश लोढ़ा ने इस पर अपनी बात कही है. उन्होंने बताया है कि ये सभी बातें झूठी हैं और असल में दोनों का रिश्ता वैसा ही है जैसा कि शो में दिखाया जाता है. दोनों ने केवल साथ में शूटिंग करते हैं बल्कि शूट के बाद भी साथ में खूब समय गुज़ारते हैं. ये इनकी दोस्ती ही है कि सेट पर लोग इन्हें बेस्ट बडी बुलाते हैं. दोनों के बीच सेट पर खूब मस्ती मज़ाक भी होता है क्योंकि दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.

ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

