Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: यूं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार बहुत पॉपुलर है लेकिन जेठालाल (Jethalal) की पॉपुलैरिटी का क्या कहना. ये किरदार हर किसी का फेवरेट है. और इसलिए इस किरदार से जुड़ी हर दिलचस्प बात शो के दर्शक जानना चाहते हैं. जेठालाल के किरदार को पिछले 13 सालों से दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभा रहे हैं. जिन्हें इडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेठालाल के अलावा दिलीप जोशी को शो का एक और अहम किरदार ऑफर हुआ था! कौन सा था वो किरदार चलिए बताते हैं आपको.
ये रोल हुआ था ऑफर
साल 2008 में जब असित मोदी इस शो का आइडिया लेकर आए तो उन्होंने स्क्रिप्ट के बाद इसकी कास्टिंग पर काम शुरू किया. दिलीप जोशी असित मोदी के अच्छे दोस्त थे लिहाजा जब उन्होंने इसकी कास्टिंग की तो दिलीप जोशी को भी शो में काम करने के लिए अप्रोच किया. तब उन्हें जेठालाल के साथ साथ एक और रोल ऑफर किया गया था और वो चंपकलाल गड़ा यानि कि बापूजी का किरदार. हालांकि उन्होंने शुरूआत में ही बापूजी के रोल से इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वो उसमें फिट नहीं बैठ पाएंगे. पर उन्हें जेठालाल के किरदार को लेकर भी संदेह था. उन्हें लगता था कि शायद वो इस किरदार को भी अच्छे से न निभा पाए. लेकिन फिर भी उन्होंने चांस लिया और जेठालाल के किरदार के लिए हां कह दी. इस तरह दिलीप जोशी को ये रोल मिल गया.
आज जेठालाल ही बन गई उनकी पहचान
कभी जिस किरदार को लेकर दिलीप जोशी संशय में थे आज वो उसी किरदार के कारण घर घर में फेमस हो चुके हैं. सिर्फ यही नहीं दिलीप जोशी को जेठालाल के किरदार के लिए सबसे ज्यादा पैसे भी मिलते है. ये किरदार शो का हाईएस्ट पेड किरदार है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
ये भी पढेंः Sunny Leone ने मुंबई में लिया अपने सपनों का घर, फर्श पर बैठकर पिज्जा खाता हुआ नज़र आया पूरा परिवार