Dilip Kumar 99th Birthday: दिलीप कुमार ने ठुकराया था ऑस्कर जीतने वाली इस हॉलीवुड फिल्म का ऑफर, जानिए क्यों
Dilip Kumar 99th Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार आज 99 साल के हो गए हैं. ये दिन दिलीप कुमार के साथ साथ उनके सभी फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है.
![Dilip Kumar 99th Birthday: दिलीप कुमार ने ठुकराया था ऑस्कर जीतने वाली इस हॉलीवुड फिल्म का ऑफर, जानिए क्यों Dilip Kumar 99th Birthday when veteran actor rejects oscar winning hollywood film for this reason Dilip Kumar 99th Birthday: दिलीप कुमार ने ठुकराया था ऑस्कर जीतने वाली इस हॉलीवुड फिल्म का ऑफर, जानिए क्यों](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/11135324/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar 99th Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार आज 99 साल के हो गए हैं. ये दिन दिलीप कुमार के साथ साथ उनके सभी फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है. दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं. 60 और 70 के दशक में लोगों के बीच उनके लिए दीवानगी देखने लायक होती थी. ये वो दौर था जब दिलीप कुमार के फैंस ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशो में भी होते थे, उनके काम की चर्चा हॉलीवुड तक होती थी. इतना ही नहीं एक बार उन्हें हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म में काम करने का मौका भी मिला था लेकिन दिलीप ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
दरअसल, उस दौर में हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेविड लीन ने दिलीप साहब को अपनी अगली फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' में प्रिंस शेरीफ अली के किरदार के लिए दिलीप कुमार से बात की थी. डेविड इंडियन फिल्मों को काफी पसंद करते थे और अपनी फिल्म में इस किरदार के लिए किसी इंडियन एक्टर को कास्ट करना चाहते थे. दिलीप कुमार भी डेविन के काम से वाकिफ थे, उनकी पिछली फिल्म 'द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई' को 7 ऑस्कर अवार्ड मिल चुके थे, लेकिन जब डेविन ने दिलीप साहब से फिल्म के प्रस्ताव के बारे में बताया तो दिलीप कुमार ने उनकी फिल्म में काम करने से तुरंत इंकार कर दिया.
कहा जाता है कि दिलीप कुमार कभी भी हॉलीवुड फिल्मों के फैन नहीं थे और ना ही उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का शौक था. इस फिल्म से इंकार करने का एक और कारण ये था कि दिलीप कुमार को लगता था कि वो इस फिल्म में फिट नहीं हो पाएंगे और बाहरी दिखेंगे. दिलीप कुमार के इंकार के बाद ये किरदार ओमार शरीफ को मिला, फिल्म रिलीज हुई और इस फिल्म के जरिए ओमार ने हॉलीवुड में नाम कमाया. इतना ही नहीं इस फिल्म को साल 1962 में 10 ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला, जिसमें से इस फिल्म ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे और डेविड लीन को इसके लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला.
ये भी पढ़ें:
दिलीप कुमार और सायरा बानो ही नहीं बल्कि इन बॉलीवुड कपल ने भी प्यार के आगे उम्र को किया नज़रअंदाज़
अपनी सगाई वाले दिन सायरा बानो को 'छोड़' इस लड़की के पास क्यों गए थे दिलीप कुमार, जानिए वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)