बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को खराब तबीयत के चलते मंगलवार की सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया. अस्पताल के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि एक्टर की तबियत में पहले से सुधार है. 


मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार को कम से कम 3 दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है. फिलहाल दिलीप कुमार आईसीयू में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.


बता दें कि मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुम्बई के खार स्थित हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने उनके ट्विटर से भी दिलीप कुमार के हॉस्पिटल में एडमिट होने जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 98 साल की उम्र में ऐसा होना स्वाभाविक है. उन्होंने लिखा कि उनके फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें.



इसके अलावा, एक पारिवारिक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ जानकारी दी कि दिलीप कुमार का हेमोग्लोबिन भी कम हो गया है और ऐसे में उनकी उम्र और तमाम तरह की जांच के लिए उन्हें फिर से अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है मगर चिंता की कोई बात नहीं है. 


इससे पहले दिलीप कुमार को इसी महीने 6 जून को सांस लेने में दिक्कत के चलते इसी हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया था.  बाद में डिस्चार्स किये जाने से एक दिन पहले एक माइनर सर्जरी के जरिए दिलीप कुमार के फेफडों में जमा पानी निकाला गया था.  5 दिन अस्पताल में गुजारने के बाद 11 जून को दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें


Rhea Chakraborty Birthday: ये हैं रिया चक्रवर्ती की लाइफ की सबसे ज्यादा विवादित और वायरल तस्वीरें


पति Raj Kaushal की मौत से दुखी Mandira Bedi से मिलने पहुंचीं Raveena Tandon-Mouni Roy, देखें तस्वीरें