Dilip Kumar Death: एक साल से कम वक्त में दिलीप कुमार और उनके दो भाइयों को हुए निधन, शोक में डूबा परिवार
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद से उनका पूरा परिवार शोक में हैं. उनके परिवार में बीते एक साल के अंदर तीन लोगों का निधन हुआ है. पिछले साल अगस्त में दिलीप कुमार के दो छोटे भाई का निधन हुआ.
![Dilip Kumar Death: एक साल से कम वक्त में दिलीप कुमार और उनके दो भाइयों को हुए निधन, शोक में डूबा परिवार Dilip Kumar and his two brothers Aslam and Ehsaan pass away in the span of a year Dilip Kumar Death: एक साल से कम वक्त में दिलीप कुमार और उनके दो भाइयों को हुए निधन, शोक में डूबा परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/4b8264ea5485930c01908eac34e43a86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले डेढ़ साल दुनिया भर के लोगों के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. कोरोना वायरल महामारी ने न केवल सभी को उनके घरों में बंद कर दिया और अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचा दिया, बल्कि इसने कई लोगों के प्रियजनों को एक-दूसरे से भी छीन लिया. दिलीप कुमार का परिवार भी एक साल के भीतर तीन लोगों की क्षति से जूझ रहा है. इनमें से दो का निधन कोरोना वायरल की वजह से हुआ है.
पिछले साल 21 अगस्त को दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान ने लीलावती अस्पताल में कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था. उन्हें सांस फूलने की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. असलम शुगर, हाई ब्लड प्रेशन और इस्केमिक हृदय रोग से भी पीड़ित थे.
छोटे भाई की कोरोना से मौत
इसके तुरंत बाद, 3 सितंबर 2020 को दिलीप साहब के सबसे छोटे भाई, एहसान खान कोरोना पॉजिटिव थे. उन्हें असलम के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने ने भी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 90 साल के थे. वह हृदय रोग, हाई बीपी और अल्जाइमर से पीड़ित थे. दोनों भाई अस्पताल के कोविड वार्ड में डॉक्टर जलील पार्कर की देखरेख में थे.
लंबे वक्त से बीमार थे दिलीप कुमार
बुधवार यानी 7 जुलाई को दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली. वह एक लंबी बीमारी से पीड़ित थे. इन बीमारियों कि वजह से वह पिछले कुछ महीनों में अस्पताल आना-जाना करते हुए दिखाई दिए. उनके निधन के बाद उन्हें राजकीय सम्मान से नवाजा गया और शाम करीब पांच बजे जुहू कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
दिलीप कुमार को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के सभी लोगों ने दिलीप कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी. यहां तक कि जो लोग दिग्गज अभिनेता के खार आवास या कब्रिस्तान में नहीं जा सके, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-
Dilip Kumar Remebering: आज के अखबारों में इस तरह याद किए गए दिलीप कुमार, देखिए एक झलक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)