ट्रेजेडी किंग Dilip Kumar की खास अपील, मांगें ऑटोग्राफ दिए पुराने पत्र और तस्वीरें, फैंस कर रहे हैं शेयर
बॉलुवड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से एक खास अपील की है. उन्होंने अपने फैंस को उन तस्वीरों और पत्रों को शेयर करने के लिए कहा है, जिनपर उन्होंने साइन किए हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने 98 साल के हैं. उनका फिल्मी करियर 77 साल का है. इस दौरान उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उनकी और यहां तक कि आज भी उनकी पॉपुलैरिटी किसी ट्रेंडिंग स्टार से कम नहीं हुई है. उनके फैंस करोड़ों की संख्या में हैं.
उन्हीं फैंस के लिए ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार ने एक मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दिया है. इस मैसेज में उन्होंने अपने फैंस रहे और फैंस के पोतों और करीबियों से अपनी ऐसे फोटो और पत्र मांगे हैं, जिनपर उन्होंने उस दौर में ऑटोग्राफ दिए थे. कुछ लोग दिलीप कुमार के इस ट्वीट पर फोटो और पत्र के साथ रिप्लाई भी कर रहे हैं.
यहां देखिए दिलीप कुमार का ट्वीट
दिलीप कुमार की अपीलOver the course of 77 years #dilipkumar has signed thousands of photos and letters to people who love him and his work. If you, your relatives or grandparents have such memories, please do share them on twitter. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 2, 2021
दरअसल, दिलीप कुमार ने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है,"पिछले 77 सालों में दिलीप कुमार ने हजारों तस्वीरें और पत्रों पर साइन किए, ये तस्वीरें और पत्र उन लोगों के थे जिन्होंने उनके कामों को पसंद किया और उनसे प्यार किया. अगर आप, आपके रिश्तेदार या दादा-दादी या नान-नानी के पास इस तरह की यादें हैं, तो ट्विटर पर उन्हें शेयर करें."
— ???????? (@drzfatima) March 2, 2021खजाने की तरह संभाल के रखे
दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से जारी हुए इस ट्वीट के बाद फैंस उनकी साइन की हुई तस्वीरों और पत्रों को ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने दिलीप की पुरानी तस्वीर और एक पत्र की तस्वीर शेयर की. इन दोनों पर दिलीप कुमार के साइन हैं. इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,"बेहतरीन कलेकशन है लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि आपके बिना ये अधूरा है दिली साहिब. मेरी मां उनकी बहुत बड़ी फैन थीं और उनके साइन किए पत्र और तस्वीर को किसी खजाने की तरह रखा हुआ है."
#DilipKumar Sahab had worked in several projects with my grand-uncle A R Kardar, my favourite being - Dil Diya Dard Liya. In this picture, he is with Mehboob Khan (another relative) and A H Kardar who was leading the Pakistan cricket team in India on the sets of Aan in 1952. pic.twitter.com/fXIVQtTZXY
— Sana Kardar (@sanakardar) March 2, 2021
Here is another photo of him with sunil dutt along with them is my Father. pic.twitter.com/CmKWyTJaRx
— Khalid Ali Khan ???????? (@khalid_862000) March 2, 2021
Abbu with 'Great' Dilip Kumar in Mahableshwar, India pic.twitter.com/GBJO2UpyF9
— Danish (@dannysayed) March 2, 2021
Here is one more photo of him playing cricket in Anjuman Islam English School located in CST Mumbai. pic.twitter.com/bSeWlgBzzr
— Khalid Ali Khan ???????? (@khalid_862000) March 2, 2021
किस्सा: जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज होकर नशे में धुत Dharmendra ने कर दी थी ऐसी हरकत