Dilip Kumar Madhubala Love Story: कहानी है 1951 कि जब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) का प्यार परवान चढ़ रहा था. दिलीप कुमार ने प्यार का इजहार करते हुए एक चिट्ठी और गुलाब मधुबाला के मेकअप रूम में भेजा. उसमें लिखा था- अगर आपको मुझसे मोहब्बत हो तो इस गुलाब को कुबूल करिए’. मधुबाला ने भी हामी भर दी. प्यार ऐसा था कि दिलीप अपनी फिल्मों की शूटिंग छोड़कर मधुबाला की फिल्मों के सेट पर पहुंच जाया करते थे. जब बात आग की तरह फैलने लगी तो मधुबाला के पिता अताउल्ला बेटी पर कड़ी नजर रखवाने लगे. 


बीआर चोपड़ा उस समय मधुबाला और दिलीप को लेकर नया दौर बनाना चाहते थे, जिसकी शूटिंग भोपाल के पास होनी थी. मधुबाला के पिता ने दोनों के बीच रोमांस के सीन के लिए साफ इनकार कर दिया. बीआर चोपड़ा इतने गुस्से में थे कि उन्होंने मधुबाला को फिल्म से ही निकाल दिया.




अगले दिन उन्होंने मधुबाला की एक तस्वीर छपवाई जिसमें मधुबाला के ऊपर कट लगा हुआ था. जवाब में अताउल्ला ने भी मधु की फिल्में छपवाईं और नया दौर के ऊपर कट लगवा दिया. बात अदालत तक पहुंची और जब दिलीप को इस सुनवाई के लिए कठघरे में बुलाया तो उन्होंने सरेआम कह दिया, हां मैं मधु से प्यार करता हूं और करता रहूंगा. 




खैर पाबंदियों के चलते दोनों का रिश्ता जल्द टूट गया. नया दौर फिल्म वैयजंतीमाला (Vaijyantimala) को लेकर बनी और दिलीप की जिंदगी में मधुबाला की जगह सायरा बानो आ गईं.


Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'


Aamir Khan in Lagaan: जब आमिर खान ने 5 मिनट में ही रिजेक्ट कर दी थी लगान की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात