Dilip Kumar First Death Anniversary: बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है. 7 जुलाई 2021 को दिलीप साहब यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे. दिलीप कुमार ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चाओं में रह चुके हैं. आज इस लीजेंड्री स्टार की डेथ ऐनिवर्सरी पर नज़र डालते हैं एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स पर…
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. एक्टर को दिलीप कुमार नाम देविका रानी (Devika Rani) ने दिया था. देविका अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस रह चुकी हैं. दिलीप नाम फाइनल करने से पहले एक्टर के लिए दो और नाम सोचे गए थे और वो थे उदय कुमार और वामन कुमार. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि फिल्मों में काम करने से पहले दिलीप कुमार सब्जी बेचने का काम करते थे. खुद दिलीप कुमार ने बीबीसी लंदन को साल 1953 में दिए एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी.
फिल्म ‘ज्वार भाटा’ दिलीप कुमार की पहली फिल्म थी. यह फिल्म एक्टर को उस ज़माने के मशहूर एक्टर अशोक कुमार (Ashok Kumar) के कहने पर मिली थी. असल में अशोक कुमार तब दिलीप कुमार के मेंटर थे और एक्टर को फिल्मों में आगे बढ़ाने के लिए अशोक कुमार ने खासी मदद की थी. दिलीप कुमार की शादी साल 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) के साथ हुई थी.
शादी के समय दिलीप कुमार की उम्र जहां 44 साल थी वहीं, सायरा तब 22 साल की थीं. कहते हैं एक बार दिलीप कुमार एज के इसी बड़े गैप के चलते सायरा के साथ फिल्म करने से भी मना कर चुके थे. ख़बरों की मानें तो दिलीप कुमार अपने समय के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हुआ करते थे. कहते हैं कि दिलीप कुमार अपनी फिल्मों के लिए 5 लाख से लेकर 11 लाख रुपए तक चार्ज करते थे.
आज 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ये सुपरस्टार, कभी बस स्टेंड पर सोए, क्लीनर तक का किया काम