Dilip Kumar Last Rites: 98 वर्ष की आयु में दुनिया छोड़कर चले गए दिलीप कुमार को नम आंखों से अलविदा कहा गया. तिरंगे में लिपटा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर सांताक्रूज कब्रिस्तान पहुंचा जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया है. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई.  इस दौरान उनका परिवार ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मौजूद रहे. सायरा बानो दिलीप कुमार की पार्थिव देह के साथ हर पल रहीं. उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक उनका हाथ थामे रखा.


बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में आम लोग भी शामिल हुए. इस दौरान काफी भीड़ नजर आई. हर कोई अपने पसंदीदा लीजेंड एक्टर को आखिरी विदाई देने के लिए सड़क पर उतर आया था.  


कब्रिस्तान से पहले ले जाया गया मस्जिद
वहीं आपको बता दें कि कब्रिस्तान से पहले उन्हें मस्जिद में ले जाया गया. जिसके बाद उनकी पार्थिव देह को सांताक्रूज कब्रिस्तान में ले जाया गया जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.


कुछ दिन से अस्पताल में थे भर्ती
यूं तो दिलीप कुमार का स्वास्थ्य काफी समय से ही खराब था लेकिन पिछले एक महीने में वो 2 बार अस्पताल में एडमिट कराए गए थे.मंगलवार को भी उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


बॉलीवुड कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
जिसे भी दिलीप कुमार के निधन की खबर मिली वो तुरंत ही उनके घर की तरफ रवाना होता नजर आया. शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, जॉनी लीवर जैसे सितारे उनके घर पर स्पॉट किए. वहीं शाहरुख खान का दिलीप कुमार और सायरा बानो से खास रिश्ता और लगाव रहा है. दोनों ने हमेशा शाहरुख खान को बेटे की तरह माना है लिहाजा जैसे ही शाहरुख खान को ये खबर मिली तो तुरंत उनके घर पहुंचे और रोती हुईं सायरा बानो को दिलासा देते हुए, उन्हें संभालते हुए नजर आए.