बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार का आज सुबह (7 जुलाई, 2021) निधन हो गया. वे 98 साल के थे. दिलीप कुमार पिछले कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने इस बारे में जानकारी दी. उनकी मौत से देशभर में शोक की लहर है. हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है.
दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से बॉलिवुड डेब्यू किया था. इसके बाद दिलीप कुमार बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. वहीं, आज उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस उन्हें नम आँखों से विदाई दे रहे हैं.
इन बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिलीप कुमार जी को फिल्मों में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके जाने से हम सभी को भारी क्षति हुई है. उनके दोस्तों और परिवार के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "श्री दिलीप कुमार जी शानदार एक्टर थे. उनकी फिल्म 'गंगा जमुना' को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. उनके जाने से मैं बेहद दुःखी हूं."
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा, "दिलीप कुमार जी के निधन से बेहद दुःखी हूं. फिल्मों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिवारवालों और दोस्तों को संबल प्रदान करें."
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा, "दुनिया के लिए और भी हीरो हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए दिलीप कुमार ही हीरो थे. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."
यह भी पढ़ें
Poonam Dhillon की बेटी से लेकर Mithun Chakraborty की बेटी तक, लाइमलाइट से दूर रहते हैं ये स्टारकिड्स