Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार से पहली बार 12 साल की उम्र में मिली थीं सायरा बानो, 'ट्रेजेडी किंग' ने ऐसे किया था एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज
Dilip Kumar Death: दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में शौक की लहर है. हम आपको सायरा बानो का एक पुराना इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने दिलीप साब से शादी का जिक्र किया है.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन ने उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो बुरी तरह से टूट गई हैं. वह दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती थीं. दोनों ने साल 1966 में शादी थी और बीते 55 सालों से दोनों साथ में थे, लेकिन दिलीप कुमार की मौत ने दोनों को अलग कर दिया.
सायरा बानो के लिए दिलीप कुमार किसी भी चीज से बहुत ऊपर थे. वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार उन्हें करती हैं. सायरा बानो ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप की पहली मुलाकात और शादी के बारे में जिक्र किया. सायरा बानो ने इंटरव्यू में बताया कि वह और उनका भाई सुल्तान इंग्लैंड में पढ़ाई करते थे. उनकी मां नसीम बानो उन्हें अक्सर यूरोप ट्रिप पर लेकर जाया करती थीं.
सायरा बानो ने कहा,"मेरी मां नसीम बानो भारतीय मूल्यों को समझने के लिए हमेश भारत लेकर आती थीं. जब मैंने लंदन में दिलीप साहब की 'आन' देखी थी, तो मैंने उन्हें पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में व्यक्तिगत रूप से देखा- उन्होंने एक सादे सफेद शर्ट, सफेद पतलून और सफेद चप्पल पहने हुए थे. और 'नया दौर' के अपने गाने 'उड़े जुल्फें जब जब तेरी' को गुनगुना रहे थे. उनकी जुल्फे लहरा रही थीं.
12 साल की उम्र में पहली बार मिली थी दिलीप कुमार से
सायरा बानो ने कहा,"वह इतने पोलिश्ड और सोफिस्टिकेटेड दिखाई दे रहे थे कि उनके आसपास के सभी लोगों से बहुत अलग लग रहा थे. में पहली बार महबूब खान की एक पार्टी में मिली थी. मुझे उनसे लगभग तुरंत ही प्यार हो गया; मैं तब सिर्फ 12 साल की थी."
सायरा बानो के फैमिल फ्रेंड थे दिलीप कुमार
सायरा बानो ने कहा कि वह दिलीप साब उनके फैमिली फ्रेंड थे और वह उनके पैरेंट्स को जानते थे. दोनों के यहां होने वाले फंक्शन में वह अक्सर एक-दूसरे को न्यौता देते थे. सायरा बानो ने कहा,"मेरी पहली फिल्म जंगली थी और वह सुपरहिट हुई. लेकिन जब दिलीप साब की 'राम और श्याम' और 'संघर्ष' की कास्टिंग चल रही थी तो मेरा नाम उसमें काट दिया गया था. फिल्म के मेकर्स मेरे घर आए थे ऑफर लेकर, लेकिन दिलीप साब ने उसे रिजेक्ट कर दिया. "
इस वजह से नहीं किया साथ काम
सायरा बानो ने आगे कहा,"दिलीप साहब को लगा कि मैं अभी बहुत छोटी हूं. और, वह हमेशा जानते थे कि वह मुझसे थोड़ा बड़े हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी महसूस किया कि मैं हिरोइन टाइप नहीं थी क्योंकि मैं बहुत शर्मीली और शांत थी. उस वक्त मुमताज और मैं बराबर उम्र के ही थे, लेकिन उन्होंने मुमताज के साथ काम किया."
चेन्नई से रोजाना आते थे मुंबई
सायरा ने कहा,"मैं उनसे गुस्सा थी. मैं उनसे बात नहीं करना चाहती थी. एक दिन फोन किया. इसके बाद हम दोनों की बात करने की शुरुआत हुई. मैं उन दिनों 'प्यार मोहब्बत' और 'झुक गया आसमान' की शूटिंग कर रही थी, जबकि वह मद्रास (अब चेन्नई) में 'राम और श्याम' और 'आदमी' की शूटिंग कर रहे थे. वह पैक-अप के बाद हर शाम मुंबई के लिए फ्लाइट से आते थे वह हमारे साथ डिनर करते और अगली सुबह वापस चला जाते."
मां और दादी से लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने की परमिशन
सायरा ने आगे लिखा,"यह सिलसिला 7 दिनों तक चलता रहा. चौथे दिन, उन्होंने कहा कि वह उस तरह के शख्स नहीं है जो मुझसे सीधे ड्राइव के लिए बाहर जाने के लिए कहें, बल्कि उन्होंने मेरी मां और दादी से इसके लिए परिमिशन ली. उन्होंने दोनों से अनुमति ली और हम कफ परेड में गए. हम कार से नीचे उतरे और बातें करने लगे."
ऐसे किया शादी के लिए प्रपोज
सायरा बानो ने आगे कहा,"जल्द ही, उन्होंने सवाल पूछा: 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' (हंसते हुए). ज़रा कल्पना करें! मैंने व्यंग्यात्मक ढंग से उत्तर दिया, 'कितनी लड़कियों को तुमने यह पूछा है?' (हंसते हुए)। वह हंसने लगे और बोले, 'मुझे पता है. मैंने तुम्हारे साथ काम नहीं किया है और तुम मुझसे नाराज़ हो. मैं क्या करूं, मुझे हमेशा लगता था कि तुम बहुत छोटी हो'. मैंने उनसे कहा कि शादी जैसी बातें बड़ों से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अभी वापस जाना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए. हम तब तक अपने नए पाली हिल घर में शिफ्ट नहीं हुए थे, लेकिन नेपियन सी रोड, सी बेले अपार्टमेंट में रह रहे थे. हम लौट आए और उन्होंने मेरी दादी और मां से भी शादी के लिए इजाज़त मांगी."
ये भी पढ़ें-
दिलीप कुमार-मधुबाला की लव स्टोरी: ‘योर ओनर मैं इस औरत से प्यार करता हूं और आखिरी दिन तक करता रहूंगा’