वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत में सुधार हो रहा है और आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह गैर-कोविड अस्पताल है.
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने आज बताया है कि तबियत में सुधार के बाद ये एक्टर घर जा रहे हैं.
आपको बता दें कि जांच से पता लगा था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था. बुधवार को दिलीप कुमार का प्ल्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन किया गया और उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया. डॉक्टर नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की देखरेख में ये सर्जरी की गई.
हॉस्पिटल में एडमिट रहने के दौरान दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से लगातार उनका हेल्थ अपडेट दिया जा रहा था.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि कुमार ने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए. पर्दे पर उन्हें पिछली बार 1998 में किला फिल्म में देखा गया था.
यह भी पढ़ें