Dilip Kumar को हर महीने मिलती थी 1000 रुपये सैलरी, इसी सैलरी से शुरू हुआ था उनके स्टार बनने का सफर
Dilip Kumar Facts: हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार साहब का मोहम्मद युसुफ खान से ट्रेजडी किंग बनने तक का सफर काफी अलग रहा था.
Dilip Kumar Facts: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनको उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. दिलीप कुमार ने अपना पूरा जीवन हिंदी सिनेमा को समर्पण कर दिया. दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में हुआ. हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार साहब का मोहम्मद युसुफ खान से ट्रेजडी किंग बनने तक का सफर काफी अलग रहा था. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि दिलीप कुमार की पहली सैलरी कितनी थी.
आपको बता दें, दिलीप कुमार कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी जिंदगी में यही बनना लिखा है. दिलीप कुमार ने साल 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. लेकिन दिलीप कुमार की डेब्यू फिल्म से लेकर अगले तीन सालों तक कई फिल्में फ्लॉप हुई थी. फिर उसके बाद दिलीप कुमार ने साल 1948 में 6 फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिलीप कुमार को उन दिनों फिल्मों में काम करने के लिए बहुत भारी रकम दी जाती थी. उस दौर में दिलीप कुमार को 1000 रुपए महीने की सैलरी के साथ 200 रुपए का भत्ता दिया जाता था. 40 के दशक में दिलीप कुमार के लिए ये सैलरी बहुत हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिलीप कुमार का स्टार बनने का सफर इसी सैलरी से शुरू हुआ था. आज भी उनके फैन्स उनको उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए याद करते हैं.
जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा...
Dilip Kumar ने इस सीन को करने से पहले की थी चार दिन प्रैक्टिस, सीन को देख आज भी छलक जाते हैं आंसू