Madhubala के आखिरी दिनों में अस्पताल मिलने पहुंचे थे Dilip Kumar, कही थी ये बात
Madhubala-Dilip Kumar: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से अलग होने के बाद मधुबाला (Madhubala) ने मशहूर सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी की थी.
Madhubala-Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार मधुबाला (Madhubala) न सिर्फ अदाकारी के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती थीं. सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ मधुबाला (Madhubala) की लव स्टोरी को लोग आज भी पढ़ना पसंद करते हैं. दोनों कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) शादी के बंधन में न बंध सके. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से अलग होने के बाद मधुबाला (Madhubala) ने मशहूर सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही मधुबाला (Madhubala) को अपनी दिल की बीमारी वेंट्रिकुलर सेप्टल (दिल में छेद) का पता चला. लगभग 9 सालों तक बिमारी से लड़ने के बाद मधुबाला ने 36 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था.
View this post on Instagram
वहीं, मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दिलीप कुमार उनके निधन से पहले हॉस्पिटल में उनसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा, 'वो कभी उन्हें नहीं भूलीं. वाकई में जब वो बीमार थी तब दिलीप कुमार ब्रीच कैंडी अस्पताल भी आए और कहा कि फिर से वो साथ काम करेंगे. तब तक उनकी शादी नहीं हुई थी. अपनी शादी के बाद, वो कभी मिले नहीं'. मधुर ने आगे कहा, 'दिलीप कुमार परिवार के साथ कब्रिस्तान भी पहुंचे थे मगर तक तक मधुबाला को दफन कर चुके थे. अगले 3 दिनों तक उन्होंने हमारे लिए खाना भी भेजा. ये सम्मान था, कोई दुश्मनी नहीं'.
View this post on Instagram
मधुर ने ये भी बताया कि कैसे मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी खत्म हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'दिलीप कुमार से मधुबाला ने अपने पिता से माफी मांगने को कहा था, मगर उन्होंने इनकार किया था.' मधुर ने कहा, 'दिलीप साहब बाद में हमारे घर आए थे. हमारे पिता को सॉरी कहने के लिए मधुबाला ने उन्हें बोला था. मगर दिलीप साहब ने हमारे पिता को तानाशाह बताया.' आपको बता दें कि इसके बाद दिलीप कुमार और मधुबाला ने एक-दूसरे से दूरी बनानी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः
डेविल सा लुक और डांस में एक्शन, बच्चन पांडे बन अक्षय कुमार ने मचाया भौकाल, बोले – ‘मार खाएगा’