Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार की नहीं है कोई औलाद, आखिर उनका वारिस कौन होगा
दिलीप कुमार के निधन के साथ उनकी संपत्ति को लेकर चर्चा हो रही है. क्योंकि दिलीप कुमार और सायरा बानो के कोई औलाद नहीं है, ऐसे में उनकी 250 करोड़ की संपत्ति का हकदार कौन होगा.
![Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार की नहीं है कोई औलाद, आखिर उनका वारिस कौन होगा Dilip Kumar has no children, who will be his heir Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार की नहीं है कोई औलाद, आखिर उनका वारिस कौन होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/38412140f0d96718c21113f703f159ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार ने आज सुबह एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. अपनी एक्टिंग से सबको दिवाना बनाने वाले दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में दुख का माहौल है, जहां लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, वहीं उनकी संपत्ति को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के कोई औलाद नहीं है. ऐसे में अब इनके निधन के बाद 250 करोड़ की संपत्ति की देख रेख कौन करेगा? ये सवाल हर शख्स के मन में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में बताया था कि आखिर वो पिता क्यों नहीं बन सके थे. साल 1972 में पहली बार दिलीप की पत्नी प्रेग्नेंट हुईं थीं, लेकिन डिलीवरी से पहले 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई, जिससे उनके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. किताब के मुताबिक दिलीप कुमार का बच्चा उनका बेटा था, जिसे उन्होंने खो दिया था. वहीं इस हादसे के बाद सायरा कभी मां नहीं बन सकी थीं.
संतान न होने पर भी काफी बड़ा है दिलीप का परिवार
दिलीप कुमार ने अक्सर अपने इंटरव्यू में बताया है कि भले ही उनकी कोई संतान नहीं है, लेकिन उनके भाईयों और बहनों से उनका परिवार हमेशा भरा रहता है. वो अपने भाई बहनों के बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही मानते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Modi Cabinet Expansion Today: आज शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल
Raaj Ki Baat: दिलचस्प होती जा रही है यूपी की सियासत, क्या नए दलों की एंट्री से मचेगी हलचल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)