(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: डॉ. जलील पारकर
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जलील पारकर ने कहा, 'रविवार के दिन उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था लेकिन कल से चल रहे इलाज की वजह से अब उनका ऑक्सीजन लेवल काफी बेहतर हो गया है.'
मुंबई: सांस लेने में भारी दिक्कत के चलते मुंबई में खार के पीडी हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराए गए दिलीप कुमार का इलाज डॉ. नितिन गोखले की निगरानी में चल रहा है लेकिन एक लंबे समय से दिलीप कुमार का इलाज करते आ रहे डॉ. जलील पारकर भी उनकी सेहत पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं. आज एक बार फिर दिलीप कुमार को अस्पताल में देखने के लिए पहुंचे डॉक्टर पारकर ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत भर्ती कराए जाने के बाद से काफी बेहतर और स्थिर है और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल सकती है.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जलील पारकर ने कहा, 'रविवार के दिन उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था लेकिन कल से चल रहे इलाज की वजह से अब उनका ऑक्सीजन लेवल काफी बेहतर हो गया है और उनके फेफड़ों में जमा पानी भी काफी हद तक निकाला जा चुका है.' डॉ. पारकर ने बताया कि दिलीप कुमार की हालत स्थिर बनी है और उनकी बेहतर होती तबीयत को देखते हुए दिलीप कुमार की किसी तरह की इनवेसिव या नॉन इनवेसिव सर्जरी नहीं करने का फैसला किया गया है.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया कि भर्ती किए जाने के बाद दिलीप कुमार के ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन से लेकर तमाम तरह के टेस्ट किए गए और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी. डॉक्टर ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की भी पुष्टि की कि दिलीप कुमार को शुरू से ही सामान्य वॉर्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें आईसीयू या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
Message from Saira Banu pic.twitter.com/TDQzXDAigs
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
किसी तरह की चिंता?
क्या 98 साल के दिलीप कुमार की उम्र को देखते हुए किसी तरह की चिंता करने की जरूरत है? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर डॉ. पारकर ने कहा, 'यूं तो उम्र के लिहाज से तो किसी भी शख्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन दिलीप कुमार एक फाइटर हैं, वो काफी स्ट्रांग हैं और वो इस स्थिति से जल्द ही बाहर निकल आएंगे.' दिलीप कुमार को अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज किया जा सकता है? इस पर डॉ. पारकर ने कहा, 'हो सकता है कि दिलीप कुमार को दो-तीन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाए.'
डॉ. पारकर ने दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के फैसले के बारे में एबीपी न्यूज़ से कहा, 'कुछ दिनों से घर में सांस लेने में दिक्कत के चलते दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने डॉक्टर नितिन गोखले और मुझसे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर सलाह ली थी और हमारे कहने पर उन्हें खार के नॉन कोविड हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था. सायरा बानो के कहने पर ही मैं दिलीप साहब की तबीयत की निगरानी करने के लिए आज भी अस्पताल में आया हूं.'
यह भी पढ़ें: Saira Banu से शादी के बाद क्यों पिता नहीं बन सके Dilip Kumar, खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह