Dilip Kumar : एक 'ज्योतिषी' ने दिलीप कुमार का हाथ देखकर होने वाली पत्नी को लेकर की थी ये बड़ी 'भविष्यवाणी'
07 जुलाई 2021, बुधवार को बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया. दिलीप कुमार को लेकर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुई.
Dilip Kumar Death: दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के सबसे रोशन चिराग में से एक माने जाते हैं. दिलीप कुमार एक अभिनेता होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे. फिल्म, संगीत के साथ साथ दिलीप कुमार को साहित्य और शायरी से भी बेहद लगाव था. दिलीप कुमार की अदाकारी का आज भी कोई सानी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार को एक संस्था के तौर पर देखा जाता है, एक समय था, जब लोग फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने आते थे, तो उन्हें दिलीप कुमार की फिल्में देखने की सलाह दी जाती है. ताकि वे अदाकारी किसे कहते हैं? इस बारे में जान और समझ सकें.
दिलीप कुमार और ज्योतिषी की भविष्यवाणी
दिलीप कुमार और ज्योतिष से जुड़ा एक रोचक किस्सा है. जिसका जिक्र उन पर लिखी एक किताब में मिलता है. इस किताब के मुताबिक 'आजाद' फिल्म की शूटिंग उस वक्त 'कोयम्बटूर' में चल रही थी. यहां पर दिलीप कुमार से एक मित्र ने उनकी एक ज्योतिषी से मुलाकात कराई. इस ज्योतिषी के बारे में कहा जाता था कि इनकी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं हुई है. इसके बाद ज्योतिषी ने दिलीप कुमार की हाथों की लकीरों को पढ़ना आरंभ किया और उनके जीवन से जुड़ी बातों को बताते चले गए, दिलीप कुमार ज्योतिषी की बातों को सुन हतप्रभ रह गए, क्योंकि जो बातें वे बता रहे थे, दिलीप कुमार के जीवन में घटित हो चुकी थीं. दिलीप कुमार ज्योतिषी की बातों को ध्यान से सुनने लगे. इसके बाद ज्योतिषी ने उनके भविष्य और दांपत्य जीवन को लेकर कुछ भविष्यवाणी की. ज्योतिषी ने दिलीप कुमार से कहा कि आपकी बीबी चांद की तरह गोरी होगी. इस ज्योतिषी ने कई अन्य भविष्यवाणी भी की.
ज्योतिषी की भविष्यवाणी सच साबित हुईं
इसके बाद ज्योतिषी ने दिलीप कुमार को एक बात और बताई, लेकिन इस बार दिलीप कुमार हंसे और कहा कि ये तो नहीं हो सकता है. ज्योतिषी ने दिलीप कुमार से कहा था कि जिससे भी आपकी शादी होगी, वो भी फिल्मी दुनिया से जुड़ी होगी, इस पर दिलीप कुमार को यकींन नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादी सायरा बानो से तय हुई. इस ज्योतिषी ने दिलीप कुमार से एक बात और कही थी कि जो भी आपकी बीबी बनेगी, वो आपसे बहुत प्रेम करेंगी और हमेशा आपका ध्यान रखेंगी. जब ज्योतिषी की ये बातें सच साबित हुईं तो दिलीप कुमार हैरान रह गए.