सायरा बानो को हेवी ज्वैलरी पहन देख मजाक उड़ा बैठे थे दिलीप कुमार, कही थी ये बात
दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दिलीप कुमार को ज्वैलरी पसंद नहीं थी. वह उनके(सायरा बानो) गले में मोतियों का हार और ईयर टॉप को पसंद करते थे.
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 साल के थे. वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनके ब्लड में हीमोग्लोबीन की भी कमी थी. दिलीप कुमार के जाने से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो बुरी तरह से टूट गई हैं. वह अकेले पड़ गई हैं.
दिलीप कुमार और सायरा बानो ने साल 1966 में शादी की थी. दोनों को साथ रहते हुए 55 साल हो गए थे. इस दौरान दोनों की बहुत सारे प्यारी और खुशियों से भरी यादें हैं. जिसमें से एक याद के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसका खुलासा खुद सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में किया था.
कभी कपड़ों को लेकर रोक-टोक नहीं
दरअसल, सायरा बानो इंग्लैंड में पली-बढ़ी थीं. तो उन्हें वेस्टर्न कपड़े में कभी हिचक नहीं होती थी. लेकिन उनमें भारतीय मूल्यों की सीख भी कूट-कूट कर भरी हुई थी. वह तरह के आउटफिट पहनती थी. उन्होंने ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था,"दिलीप साब ने कभी नहीं कहा कि यह कॉस्ट्यूम क्यों पहना, ये सीन क्यों किया. "
दिलीप साब ने किया ये मजाक
सायरा बानो ने कहा,"मैं जो भी पहनती थी, उन्हें पसंद था. मैं इससे भी बड़ी बात बता रहा हूं. और ये फनी है. एक दिन हमें हमारी शादी के सम्मान में एक फंक्शन में जाने के लिए मैं तैयार हुई. मैं एक साड़ी और ज्वैलरी पहनी. मैं जब तैयार हो गई तब उन्होंने मुझे देखा और कहा,'कुछ मिसिंग है. तुम्हें अपने साथ एक टोकरी भी ले लेनी चाहिए जिससे की कुछ ज्वैलरी तुम इसमें रख सको जिससे की लोगों को पता चल सकेगा की तुम्हारे पास बहुत ज्वैलरी है.' मैं तुरंत अपसेट हो गई."
मोतियों की माला पसंद करते थे दिलीप साब
सायरा ने आगे कहा,"मैं उन्हें बहुत कम और सलीके से पहना था लेकिन दिलीप साब के लिए ये भी बहुत ज्यादा थी. उन्हें सिर्फ मोतियों की एक माला और एक ईयरटॉप पसंद है." शायद यही वजह है कि सायरा बानो को कभी शादी के बाद ज्यादा हैवी ज्वैलरी में नहीं देखा गया.
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दी बॉलीवुड सुपरस्टार Dilip Kumar को श्रद्धांजलि, भावुक नज़र आए