जब डेढ़ साल तक बेरोजगार बैठे रहे Dilip Kumar के भतीजे Ayub Khan, नहीं मिला कोई काम
दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद उनका फ़िल्मी दुनिया में संघर्ष कम नहीं हुआ और फिल्मों में उनका करियर वो रफ़्तार नहीं पकड़ पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
एक्टर अयूब खान जिन्हें आपने टीवी सीरियल्स उतरन, एक भ्रम सर्वगुण संपन्न, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सजदा तेरे प्यार में और अपहरण के साथ ही फिल्म्स जैसे एलओसी कारगिल, गंगाजल, दिल चाहता और मेला आदि में देखा होगा.कम ही लोग जानते हैं कि अयूब खान दिलीप कुमार के भतीजे हैं.
वैसे दिलीप कुमार के भतीजे होने के बावजूद उनका फ़िल्मी दुनिया में संघर्ष कम नहीं हुआ और फिल्मों में उनका करियर वो रफ़्तार नहीं पकड़ पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. पिछले साल तो अयूब ने इस बात का खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि लॉकडाउन के कारण वह बेरोजगार हैं और उनकी आर्थिक स्थिति खाली बैठने के कारण बद से बदतर हो चुकी है.
अयूब ने कहा था कि डेढ़ साल से उन्होंने एक रूपया भी नहीं कमाया है और जो कमाया था वो सब खर्च कर चुके हैं. एक्टर के अनुसार, लॉकडाउन के चलते ना सिर्फ आम लोग परेशान हैं बल्कि एक्टर्स की भी हालत खराब है. अयूब खान ने कहा था, ऊपर वाला ना करे कि देश में पहले की ही तरफ लॉकडाउन लंबा चले, हमारे पास सीमित पैसे हैं, जिसे हम बहुत संभालकर खर्च कर रहे हैं.
अयूब खान ने इस इंटरव्यू के दौरान यहां तक इशारा किया था कि यदि सच में लॉकडाउन और बढ़ा तो उन्हें मदद के लिए दूसरों के सामने हाथ तक फैलाने पड़ सकते हैं. अयूब खान कहते हैं कि उनके सामने ऐसा ना करने के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं होगा.