अदनान सिद्दीकी, सबा कमर (Saba Qamar), अली जफर (Ali Zafar) और इमरान अब्बास जैसे कई पाकिस्तानी स्टार्स ने सुपरस्टार दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी, जिनका बुधवार को निधन हो गया. दिलीप का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. इसी वजह से पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी.






2018 की फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस अदनान सिद्दीकी ने दिलीप कुमार को अपने आप में एक संस्था बताया.उन्होंने लिखा, "राम और श्याम, मेला, मुगल-ए-आजम, मधुमती, नया दौर जैसी फिल्में देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं. उन्होंने अपनी सभी भूमिकाओं को पूरी शिद्दत से निभाया, हर प्रदर्शन में नई जान फूंक दी."


वहीं पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने कहा कि दिवंगत स्टार ने देवदास के दुखद प्रेमी को एक ऐसी शैली के साथ अमर कर दिया जो हमेशा याद किया जाएगा. "उम्र बढ़ने के साथ, उन्होंने विधाता, कर्म, शक्ति, मशाल को पूरे उत्साह के साथ अपनाया.






कई पाकिस्तानी हिट सीरियल और बॉलीवुड हिट फिल्म हिंदी मीडियम की स्टार सबा कमर ने कहा कि दिलीप कुमार के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किए गए एक नोट में कहा, 'वह दुनिया भर के अभिनेताओं के लिए प्रेरणा थे. वास्तव में हम अल्लाह के हैं और हम उसी की ओर लौटते हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, खासकर सायरा बानो साहिबा के लिए.'






मशहूर सिंगर एक्टर अली जफर ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि और लिखा, वो हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.इमरान अब्बास, जिन्होंने हिंदी फिल्मों क्रिएचर 3 डी और ऐ दिल है मुश्किल में भी काम किया है. उन्होंने दिवंगत के साथ तस्वीरों को शेयर किया है और लिखा 'मुझे आज भी वो दिन याद है जब आपने मुंबई से फोन पर मुझसे और मेरे माता-पिता से बात की थी और फिर मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया था और ईद मैंने आपके साथ बिताई थी.'


यह भी पढ़ेंः


अपनी पत्नी Upasana के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए Ram Charan निकले लंच डेट पर, देखें तस्वीरें


वेडिंग एनिवर्सरी पर खास अंदाज में Mira Rajput ने पति Shahid Kapoor को किया विश