Dilip Kumar Property Heir: दिलीप कुमार की 6800 करोड़ की संपत्ति के मालिक नहीं होंगे Shah Rukh Khan, इस शख्स को मिलेगा अधिकार !
Dilip Kumar Property Heir: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) की करोड़ों की अपार संपत्ति के मालिक शाहरुख खान नहीं होंगे.
Dilip Kumar Saira Banu: लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) ने हमेशा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपने बेटे की तरह माना है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar Death) की मौत के बाद उनकी अपार संपत्ति का मालिक आखिर कौन होगा इस पर चर्चाएं चलने लगीं. दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar and Saira Banu Children) का खुद का कोई बच्चा नहीं था, यही कारण था कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपना बेटा मानते थे. शाहरुख खान भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो को अपने माता-पिता जैसा सम्मान देते थे.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पास करीब 6800 करोड़ की संपत्ति हुआ करती थी. एक्टर की मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति का मालिकाना हक पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के पास चला गया है. वहीं सायरा के बाद उस आपार संपत्ति का हकदार आखिर कौन होगा इस पर चर्चा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने बेटे की तरह माना लेकिन उन्हें संपत्ति में कोई हक नहीं मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार (Dilip Kumar Property Heir) की संपत्ति का वारिस एक्टर के भतीजे इमरान और आयूब बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka On Divorce Rumours: निक जोनस संग तलाक की खबरों पर प्रियंका ने कहा, 'लोगों की आदत..
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, जब वह केतन मेहता के साथ काम कर रहे थे, तब उन्होंने उनके ऑफिस में एक तस्वीर देखकर कहा था, ये तो मैं हूं. शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने बताया था कि वह एक दम दिलीप साहब जैसे दिख रहे थे. शाहरुख ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दिलीप साहब और सायरा जी ने हमेशा मुझे अपने बेटे जैसा प्यार दिया. शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने यह भी कहा था कि उनकी मां लतीफ फातिमा मानती थीं कि, उनका बेटे दिलीप साहब जैसा दिखता है.