Bollywood Untold Story: ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके ऐसे बहुत सारे किस्से हैं जिन्हें बॉलीवुड फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे. ऐसा ही एक किस्सा है दिलीप साहब को मिले हॉलीवुड फिल्म के ऑफर का.  हिन्दी सिनेमा में दिलीप कुमार सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, वो एक ऐसी संस्था थे जिसको पढ़कर, देखकर और जानकर ही आप हिन्दी सिनेमा को समझ सकते हैं. आज यूं ही नहीं कहा जाता है कि उनके जाने से सिनेमा का एक युग खत्म हो गया. दिलीप साहब के चाहने वाले सिर्फ यही नहीं सात समंदर पार भी बहुत रहे हैं. इसी का नतीजा रहा था कि उन्हें उस जमाने में हॉलीवुड से ऑफर भी आया था. 




दिलीप कुमार को हॉलीवुड फिल्म लॉरेंस ऑफ अरेबिया के लिए ऑफर गया था. इसे डायरेक्टर डेविड लीन ने बनाया था. डेविड इस फिल्म में प्रिंस शेरीफ अली के रोल के लिए दिलीप कुमार को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि दिलीप कुमार को हॉलीवुड में जाने का कोई शौक नहीं था इसीलिए उन्होंने प्रिंस अली के रोल के लिए मना कर दिया. 




दिलीप साहब का ये रोल इसके बाद ओमार शरीफ को मिला, और फिल्म के साथ ओमार ने हॉलीवुड में स्टारडम हासिल कर लिया था. फिल्म को 1962 में 10 ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिसमें से 7 अवॉर्ड्स पर फिल्म ने कब्जा किया था. 


Maa Sherawali Song: सत्यमेव जयते 2 का एक और गाना रिलीज, कैसा लगा एक्ट्रेस Divya Khosla Kumar का ये दैवीय अवतार ?


India's Best Dancer: Kareena Kapoor की शादी में BFF Malaika Arora हो गई थी सीरियस, Karishma Kapoor ने सालों बाद किया खुलासा