पिज्जा खाने पर किसानों को ट्रोल कर रहे लोगों को दिलजीत दोसांझ ने दिया करारा जवाब, Viral हो रहा ट्वीट
दिलजीत ने एक बार फिर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है जो किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहे हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीत पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना कनौत से सोशल मीडिया पर युद्ध भी छिड़ गया था. इस दौरान दिलजीत ने कंगना को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ ट्रेंड होने लगा था और कई लोग कंगना को ट्रोल करने लगे थे.
किसान आंदोलन को ट्रोल करने वालों को दिलजीत का जवाब
बता दें कि दिलजीत ने एक बार फिर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है जो किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहे हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें किसान आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीत पिज्जा बांटते हुए दिखाया गया था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थए कि ये लोग आंदोलन करने आए हैं या पिकनिक मनाने.इन्ही ट्रोलर्स को अब दिलजीत दोसांझ ने अपने ताजा ट्वीट में मुंहतोड़ जवाब दिया है. दिलजीत ने लिखा है कि, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब कोई चिंता नहीं थी और जब किसान पिज्जा खा रहा है तो यह न्यूज बन गई.’
Shaa Baa Shey ????????
Badaa Didh Dukheya Tuadha Hain ? pic.twitter.com/u16Ti96AlN — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 14, 2020
दिलजीत का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल
बता दें कि दिलजीत के ट्वीट करते ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. लोग किसानों को ट्रोल करने वालों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
That's a good point! They only see the pizzas that is being served to the protesters but they never saw many times when farmers tookthier lives! It's a sad world that's corrupted my ppl like Mod #ModiHaiAmbaniKa #FarmerProtest2020 #IStandWithFarmers
— Satwant Kaur (@Satwant68381773) December 14, 2020
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देश के अन्नदाता केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई बार सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बनी है.
ये भी पढ़ें
सचिन-धोनी और मैरी कॉम के बाद अब विश्वनाथन आनंद पर बनेगी बायोपिक, जानिए डिटेल्स
कंगना रनौत ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर की बातचीत