Diljit Dosanjh ने अपनी पढ़ाई को छोड़कर गाने लगे थे गुरुद्वारे में गुरबानी, आज है पंजाब के किंग
सिंगर दिलजीत ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज बॉलीवुड में गाने से लेकर फिल्मों में एक्टिंग करने तक अपनी पहचान बना चुके है.
सिंगर दिलजीत दोसांझ आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं. दिलजीत ने बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर गाना गाने तक हाथ आजमाया है. हाल ही दिलजीत ‘गुड न्यूज’ फिल्म में नज़र आए थे और अपनी पहचान बना चुके है. दिलजीत को अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहतन करनी पड़ी थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, उनका बचपन काफी आर्थिक दिक्कतों से भरा हुआ था. वहीं उन्होंने दसवीं तक ही पढ़ाई की और अपने घर की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए बाथ बटाने लगे. आपको बता दें, दिलजीत पंजाब के जालंधर जिले में दोसांझ गांव के रहने वाले हैं. दिलजीत को बचपन से ही गाना गाने का शौक था और अपने गाने के शुरुआत उन्होंने गुरुद्वारे में गुरबानी गानी शुरु की थी.
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ अपने करियर को बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में स्टेज शो और शादी में गाना गा कर की थी. वहीं दिलजीत ने अपने गानों की शुरुआत पंजाबी गानों में गा कर की थी. उनकी पहली एलबम का नाम था ‘इश्क दा उड़ा अड़ा.’ फिर उशके बाद साल 2011 दिलजीत ने पंजाबी फिल्म में काम करना शुरु किया था. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘द लायन ऑफ़ पंजाब’ है. फिर उसके बाद दिलजीत ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर में गाना गा कर एंट्री ली.
View this post on Instagram
साल 2016 में दिलजीत ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में नज़र आए थे. फिर उसके बाद फिल्म ‘फिल्लोरी’ में दिखाई दिए थे. अपने बॉलीवुड में आने को लेकर दिलजीत कहते हैं कि उनसे ये तक कहा गया था कि पग बांधने वाला बॉलीवुड में हीरो नहीं बन सकता.