हाल में दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में उनकी ब्रिकी कम हो गई. वह इस वीडियो में रोते हुए भी दिखाई दिए थे. वीडियो सामने आने के बाद लोग बाबा का ढाबा पर जाने लगे और अब जो भी लोग इस ढाबे पर खाते हैं, वहां की सेल्फी, फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.


ढाबे वाले बाबा की तरह सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस महिला की मदद करने की अपील की है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे पटरी पर सब्जी-परांठे और चाय बेचती हैं. परांठे बेचकर ही वो अपना गुजारा करती हैं. बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल है.


यहां देखिए दिलजीत दोसांझ का वीडियो-





ये बोले दिलजीत दोसांझ

दिलजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"ये मां जी फगवाड़ा गेट के पास बैठी हैं.... मैं जब भी जलंधर की तरफ गया, तो इनके परोठे जरूर खाऊंगा. आप भी जरूर जा के आओ. रब की मर्जी में रहकर हंसना किसी-किसी को ही आता है, सम्मान." दिलजीत के इस वीडियो पर उनके फैंस और फॉलोवर्स रिएक्ट कर रहे हैं. जालंधर में रहने वाले यूजर्स इस बुजुर्ग महिला के परोठे खाने जाने की हामी भर रहे हैं.


कई सालों से काम कर रही है महिला


वीडियो में बुजुर्ग महिला कहती हैं,"बड़े बड़े होटलों में लोग हजारों रुपये खर्च कर खाना खाते हैं लेकिन मेरे लिए कोई मामूली बात नहीं है. हमारे पास रोटी भी सस्ती है. दाल सब्जी भी सस्ती है. साथ में परांठे भी हैं." वे आगे कहती हैं कि उनके पति नहीं है. वह सालों से ये काम कर रही हैं और इसी काम से बच्चों को भी पाला है. जब महिला से पूछा गया कि क्या वे खुश हैं तो कहती हैं कि और क्या कर सकते हैं? ये तो करना ही पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन, ब्रेन इन्फेक्शन से थे पीड़ित


Bigg Boss Season 14: मिलिए कंटेस्टेंट अली गोनी से, घर में क्या बना पाएंगे अपनी अलग पहचान?