Diljit Dosanjh ने ठंड में खुले में नहाते बुजुर्ग किसान की शेयर की तस्वीर, लिखा- 'ये लोगों को आतंकी लगते हैं'
उनकी इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. दिलजीत दोसांझ द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है.
![Diljit Dosanjh ने ठंड में खुले में नहाते बुजुर्ग किसान की शेयर की तस्वीर, लिखा- 'ये लोगों को आतंकी लगते हैं' Diljit Dosanjh Shares A Heartbreaking Picture From Farmers Protest see pic Diljit Dosanjh ने ठंड में खुले में नहाते बुजुर्ग किसान की शेयर की तस्वीर, लिखा- 'ये लोगों को आतंकी लगते हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/18012221/kisan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं औऱ खुलकर किसान आंदोलन के समर्थन में बोल रहे हैं. इस मामले पर उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री एक्ट्रेस कंगना से सोशल मीडिया पर बहस भी हो चुकी है.
अब दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि किसानों को आंदोलन के दौरान कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. दिलजीत दोसांझ द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है.
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''तेरियां तू जाने बाबा, इनमें लोगों को आतंकी नजर आते हैं, इन्सानियत नाम दी वी कोइ चीज़ होंदी आ यार'' दिलजीत द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति को ठंड में नहाते हुए देखा जा सकता है. जिसमें कपड़ों को बगल में ट्रैक्ट पर तार पर लटके देखा जा सकता है. अब तक इस तस्वीर पर 7 हजार से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं. जबकि 62 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर के अलावा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
Terian Tu Janey Baba ????????
Eh Rab Lok Ena Nu Terrorist Lagde Ne ???????? Insaniyat Naam Di V Koi Cheez Hundi aa Yaar.. pic.twitter.com/TownelIciR — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 17, 2020
बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर सहित कई लोगों की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया आई है. स्वरा भास्कर ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा यह दिल तोड़ने वाली है.
Heartbreaking ???????? https://t.co/FiLDvBCEkL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 17, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)