कोरोना वायरस महामारी को जड़ से मिटाने के लिए दुनिया भर के देश तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. भारत की ओर से भी 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर इस महामारी की कड़ी को तोड़ने की कोशिश की जारी है. इसी बीच बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने तरह से दिन को गुजारने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान शेफ की टोपी पहने हुए दिखाई दिए. दिलजीत ने अपने पाक कला का उदाहरण देते हुए किचन में जमकर अपने खाली वक्त का इस्तेमाल किया है.


दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर, खुद खाना पकाने का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह खाना बनाते नजर आ रहे हैं. क्लिप में, दिलजीत ने 'नुट्री कीमा मटर' बनाने के तरीके के बारे में बताया.



कोरोना वायरस के मद्देनजर हर कोई जागरूकता फैला रहा है और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में दिलजीत ने भी अपने चाहने वालों से कोरोना से जंग में खुद को सेफ रखने की सलाह दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.





लयान ऑफ पंजाब के नाम से विख्यात दिलजीत दोसांझ पंजाब के जाने-माने स्टार हैं. दिलजीत बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.


अभिनय की बात करें तो दिलजीत को आखिरी बार 'गुड न्यूज' में पर्दे पर देखा गया था, जिसमें करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी थे.


यहां पढ़ें


'चाणक्य' से लेकर 'शक्तिमान' तक इन टीवी सीरियल्स की होगी वापसी, जानें कब और कहां दिखाए जाएंगे ये सीरियल


नए सॉन्ग की शूटिंग के दौरान रो पड़ी थीं नेहा कक्कड़, विवाहित जोड़े पर फिल्माया गया था सीन