पंजाबी सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड में भी नाम कमा चुके दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) के गाने जब जब रिलीज़ होते हैं दर्शन उन पर झूमने को मजबूर हो जाते हैं. दिलजीत बेहतरीन सिंगर तो है ही साथ ही एक्टिंग भी कमाल की करते हैं. उन्होंने कई बेहतरीन पंजाबी फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल कुछ ही बॉलीवुड फिल्में करके ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हो चुके हैं?


‘उड़ता पंजाब’ थी पहली फिल्म



दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) की पहली बॉलीवुड फिल्म थी ‘उड़ता पंजाब’(Udta Punjab). जो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म में दिलजीत पंजाब के मुंडे के रोल में ही नज़र आए थे. लेकिन पहली ही हिंदी फिल्म में उनके अभिनय की इतनी तारीफ हुई कि न केवल उन्हें फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला बल्कि बेस्ट मेल डेब्यू कैटेगरी में उन्होंने ये अवॉर्ड अपने नाम भी किया. इसके बाद वो 2019 में अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म Good News में भी सपोर्टिंग रोल में थे. इस फिल्म में भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये अवॉर्ड वो जीत नहीं पाए थे. 

पंजाबी फिल्मों में भी मचा चुके हैं धमाल

दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों में भी खूब धूम मचा चुके हैं. जट एंड जूलियट, जट एंड जूलियट 2, पंजाब 1984, सरदार जी, अंबरसरिया, सरदार जी 2, सुपर सिंह, सज्जन सिंह रंगरूट जैसी फिल्मों में वो नज़र आ चुके हैं. इनके साथ नीरू बाजवा की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई. ये तो थी इनकी एक्टिंग की बात. लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा शौहरत दिलाई इनके गानों ने. 

साल 2000 में आया था पहला गाना



दिलजीत बेहतरीन सिंगर हैं और इनके गाने डीजे की शानन बढ़ाते हैं. इनका पहला गाना साल 2000 में रिलीज़ हुआ था. लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली साल 2011 में आई पंजाबी फिल्म ‘धरती’ से. जिसमें इनका गाया हुआ गाना ‘वारंट’ जबरदस्त हिट हुआ था. तब से लेकर आज तक उनकी कई एल्बम रिलीज़ हो चुकी है तो वहीं वो कई फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं. आज वो कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं वो उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया है.   

ये भी पढ़ें ः ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गाने पर Gauhar Khan ने दिखाई दिलकश अदाएं, पति ज़ैद दरबार संग यूं नाचीं एक्ट्रेस