Dimple Kapadia: 16 साल की डिंपल ने 32 साल के राजेश खन्ना से शादी करने के लिए छोड़ दी थीं फिल्में, सालों बाद कैमरे के सामने आईं तो कांप रही थीं
Dimple Kapadia Life: चंद मुलाकातों के बाद राजेश ने डिंपल को शादी का प्रस्ताव दिया. डिंपल बचपन से राजेश की फैन थीं तो उन्होंने झट से हामी भर दी.
Dimple Kapadia Birthday: कभी बॉबी, कभी सागर की मोना तो कभी रुदाली बनकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) आज पूरे 65 साल की हो चुकी हैं. डिंपल के पिता चुन्नीभाई बड़े बिजनेसमैन थे जिनका उठना-बैठना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ था. पिता की मदद से डिंपल को कम उम्र में संघर्ष फिल्म में वैजयंतीमाला के बचपन का रोल मिला. लेकिन मैच्योर लुक के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. डिंपल ने गुड्डी फिल्म भी ठुकरा दी. 1973 में राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म बॉबी से डिंपल फिल्मों में आईं.
उम्र थी महज 15 साल. शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से इनकी नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के आते ही दोनों अलग हो गए. एक प्रोग्राम में डिंपल को देखकर राजेश उनके दीवाने हो गए. चंद मुलाकातों के बाद राजेश ने डिंपल को शादी का प्रस्ताव दिया. डिंपल बचपन से राजेश की फैन थीं तो उन्होंने झट से हामी भर दी. उस समय वह 16 साल की तो राजेश खन्ना 32 साल के थे.
राजेश नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में आए तों उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं. शादी के कुछ सालों बाद दोनों के झगड़े बढ़ने लगे और आखिरकार 9 साल बाद ट्विंकल ने 1982 में राजेश का घर छोड़ दिया. कमबैक की खबर से डिंपल को रमेश सिप्पी ने स्क्रीनटेस्ट के लिए बुलाया.
11 साल बाद कैमरे के सामने आईं डिंपल कांप रही थीं. स्क्रीनटेस्ट खराब रहा लेकिन रमेश ने उन्हें सागर फिल्म में कास्ट कर लिया. सागर से पहले डिंपल की मंजिल-मंजिल, एतबार और जख्मी शेर रिलीज हो गईं. 1985 में जब सागर आई तो डिंपल बोल्ड सीन देकर चर्चा में आ गईं, लेकिन फिल्म हिट थी. इसी समय डिंपल का नाम सनी देओल से जुड़ा. दोनों 11 साल तक रिलेशन में रहे.
डिंपल की जिंदगी हमेशा से ही विवादों में रही लेकिन उनका अभिनय हमेशा से काबिल-ए-तारीफ रहा. अपने करियर में डिंपल करीब 82 फिल्मों का हिस्सा रहीं जिनके लिए उन्हें 8 बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.