Dimple Kapadia: फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी, रिलीज से पहले हुईं प्रेग्नेंट और ब्लॉकबस्टर हिट के बाद कह दिया इंडस्ट्री को अलविदा
Bollywood: बॉबी फिल्म (Bobby Movie) के लिए साइन होने से पहले डिंपल हर आम लड़की की तरह जिंदगी जी रही थी लेकिन उनकी ये एक फिल्म लाइफ चेंजिंग साबित हुई.
![Dimple Kapadia: फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी, रिलीज से पहले हुईं प्रेग्नेंट और ब्लॉकबस्टर हिट के बाद कह दिया इंडस्ट्री को अलविदा dimple kapadia Marriage during the shooting of debut film pregnant before its release and then actress says goodbye to industry Dimple Kapadia: फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी, रिलीज से पहले हुईं प्रेग्नेंट और ब्लॉकबस्टर हिट के बाद कह दिया इंडस्ट्री को अलविदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02222150/bobby-movie-02.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)… वो लड़की जिसने महज 16 साल की उम्र में ब्लॉकबस्टर हिट दी. टाइटल रोल प्ले किया और रातों रात इंडस्ट्री पर छा गईं. लेकिन डिंपल ही वो लड़की थीं जिन्होंने पहली हिट देने के बाद भी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लेने में जरा भी देर नहीं लगाई. एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेहद ही दिलचस्प जिंदगी रही है, जिसमें रोमांस, इमोशन्स, मिलन, जुदाई सब कुछ है. बॉबी फिल्म (Bobby Movie) के लिए साइन होने से पहले डिंपल हर आम लड़की की तरह जिंदगी जी रही थी लेकिन उनकी ये एक फिल्म लाइफ चेंजिंग साबित हुई. दरअसल, इस फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात उनके प्यार राजेश खन्ना से हुई.
देखते ही डिंपल पर दिल हार बैठे थे काका
कहा जाता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती के चर्चे इंडस्ट्री में होने लगे थे. जब राजेश खन्ना की मुलाकात डिंपल से हुई तो वो भी पहली ही नजर में दिल हार बैठे थे. ये वो दौर था जब राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. हजारों लड़कियां उन पर फिदा थीं लेकिन काका का दिल आया डिंपल पर और उन्होंने जरा भी देर न करते हुए डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. उस वक्त डिंपल अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी लेकिन डिंपल भी उन लड़कियों में से एक थीं जो राजेश खन्ना पर फिदा थीं. जब आगे से डिंपल को शादी का ऑफर मिला तो उन्होंने हां करने में जरा भी देर नहीं लगाई और फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों की शादी हो गई.
रिलीज से पहले कर ली शादी
![Dimple Kapadia: फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी, रिलीज से पहले हुईं प्रेग्नेंट और ब्लॉकबस्टर हिट के बाद कह दिया इंडस्ट्री को अलविदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02221650/dimple-kapadia.gif)
बॉबी फिल्म 28 सितंबर, 1973 को रिलीज हुई थी लेकिन उससे पहले ही मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी की खबर आ गई. उस वक्त डिंपल केवल 16 साल की थी. सभी अभिनेत्री के इस फैसले से हैरान थे. खासतौर से डिंपल की मां दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर काफी घबराई हुई थीं. खैर शादी हो गई और फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ गई. लेकिन उस वक्त तक ख़बर आ चुकी थी कि डिंपल प्रेग्नेंट हैं. डिंपल का बेबी बंप भी दिखने लगा था. आखिरकार फिल्म रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
कपूर परिवार ने जताई थी नाराजगी
![Dimple Kapadia: फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी, रिलीज से पहले हुईं प्रेग्नेंट और ब्लॉकबस्टर हिट के बाद कह दिया इंडस्ट्री को अलविदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02222132/bobby-movie.gif)
बॉबी फिल्म राजकपूर के प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी थी, जिसमें ऋषि कपूर लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज से पहले शादी और प्रेग्नेंट की खबरें आने पर कपूर परिवार ने काफी नाराजगी भी जाहिर की थी. वहीं पहली फिल्म के बाद डिंपल ने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिल्मों में आगे काम न करने का फैसला लिया. हालांकि कुछ सालों बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया में विवाद की खबरें सामने आने लगी. इसका कारण माना जाता है कि डिंपल दोबारा से फिल्मों में काम करना चाहती थीं, आखिरकार उन्होंने फिल्मों में वापसी की और वो बिना तलाक लिए राजेश खन्ना से अलग हो गईंं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)