बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia) ने फिल्म बॉबी (Bobby) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई थी और इसके साथ ही ऋषि जी और डिंपल की लव स्टोरी ने भी रफ़्तार पकड़ ली थी. कहते हैं दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. यहां तक कि ऋषि जी ने तो डिंपल को प्यार की निशानी के तौर पर एक रिंग भी पहना दी थी. 



हालांकि, जल्द ही इनकी प्रेम कहानी का दी एंड हो गया. दरअसल, ऋषि कपूर के पिता राज कपूर डिंपल के साथ ऋषि के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. बहरहाल, ऋषि से अलग होने के बाद डिंपल की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 


हालांकि, ऋषि कपूर और डिंपल के बारे में काका जानते थे और उन्हें यह भी पता था कि डिंपल जो अंगूठी पहतनी हैं वो चिंटू जी (ऋषि कपूर को प्यार से चिंटू कहते हैं) की दी हुई है. ऐसे में एक दिन राजेश खन्ना ने डिंपल से कहा कि वो ऋषि कपूर की दी हुई अंगूठी को समंदर में फेंक दें...और डिंपल ने ठीक वैसा ही किया. 




इसके बाद राजेश खन्ना और डिंपल की शादी हो गई थी. आपको बता दें कि काका से शादी होने के बाद डिंपल एक लंबे अर्से के लिए बड़े पर्दे से दूर हो गई थीं और जब उन्होंने साल 1985 में फिल्म ‘सागर’ से कमबैक किया तो उनके अपोजिट ऋषि कपूर ही हीरो थे.