नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. निरहुआ और मोनालिसा के भोजपुरी सॉन्ग 'प्यार वाली बात होखे दा' को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट कर दोनों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में मोनालिसा साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनका ये लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
'प्यार वाली बात होखे दा' गाने में आलोक कुमार और कल्पना ने आवाज दी है. गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. जबकि इसका म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है. निरहुआ और मोनालिसा का रोमांटिक भोजपुरी गाना सुपरहिट फिल्म 'बीवी नंबर 1' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, मोनालिसा, आशा तिवारी, प्रकाश जैस, अपूर्वा और सीमा सिंह हैं. मोनालिसा और दिनेश लाल यादव ने कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों की फिल्में और गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 मिलियन से अधिक है. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. मोनालिसा 125 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मोनालिसा फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के डांस और एक्टिंग को पसंद करने वाले लोग पूरी दुनिया भर में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:
ग्रेजुएट होते ही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या बनीं बिजनेसवुमन, मामा अभिषेक बोले- प्राउड है
Video: Quarantine में निक जोनास को लग गई है ये आदत, परेशान प्रियंका चोपड़ा ने दिया ये रिएक्शन