नई दिल्ली: दिनेश लाल यादव निरहुआ और मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित स्टार्स में से एक हैं. दोनों के गाने अक्सर यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं. दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दर्शक भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों दिनेश लाल यादव और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'प्यार वाली बात होखे दा' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
वीडियो में मोनालिसा और निरहुआ के बीच जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 'प्यार वाली बात होखे दा' गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने गाया है. म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'बीवी नंबर 1' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, मोनालिसा, अपूर्वा बिट, आशा तिवारी, प्रकाश जैस, और सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक है. वह अब तक 125 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. मोनालिसा फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. उनके चाहने वाले उनकी फिल्म और सॉन्ग के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus के खिलाफ जंग में एकजुट हुई TV इंडस्ट्री, फैंस से की घर पर रहने की अपील
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं है शर्म, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO