दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. वह इंडस्ट्री में निरहुआ के नाम से जाने जाते हैं. निरहुआ को इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरुरत नहीं है. निरहुआ को सिर्फ भोजपुरी नहीं बल्क हर इंडस्ट्री में लोग जानते हैं. उन्होंने एक साल में ही पांच सुपरहिट फिल्में दी थीं जिसके बाद से वह छा गए थे. निरहुआ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. निरहुआ ने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आज हम आपको निरहुआ के बारे में कुछ ऐसी बाते बताते हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता है.
निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर नहीं बतौर सिंगर एंट्री की थी. उनकी एल्बम निरहुआ सतल रहे सुपरहिट साबित हुई थी. इस एल्बम के बाद से उन्हें पहचान मिल गई थी. एल्बम के हिट होने के बाद उन्होंने हमका ऐसा वैसा ना समझे फिल्म से डेब्यू किया था. मगर ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. उसके बाद वह चलत मुसाफिर मोह लियो रे में काम किया था और इसी फिल्म से उनको सभी का अटेंशन मिल गया था. उसके बाद उन्होंने बिदेशिया और हो गई बा प्यार ओढ़निया वाली से जैसी कई फिल्मों में काम किया.
आम्रपाली दुबे से जुड़ा नाम
दिनेश लाल यादव अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम बात करते हैं. उनकी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे के साथ कई फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ने साथ में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों का नाम जुड़ने लगा था. हालांकि दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी रही और हमेशा से एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं.
शादीशुदा हैं निरहुआ
निरहुआ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चुप्पी साधे रखते हैं. वह कभी भी इस बारे में बात नहीं करते हैं. निरहुआ की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बेटा शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि वह कभी भी उनके साथ मीडिया में नजर नहीं आते हैं.
ये भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु का वर्कआउट पार्टनर है काफी खास, शेयर की एक्सरसाइज करते हुए वीडियो
नई अनीता भाभी का तिवारी जी ने इस तरह किया स्वागत, विभूति जी बोले- लगाएंगी चार चांद