फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ख़ूब नाम कमाया, लेकिन आगे चलकर वो, वो नाम नहीं कमा पाए जिसे पाने का सपना हर स्टार देखता है. ऐसे ही कुछ स्टार्स की लिस्ट में एक नाम है डीनो मोरया.करियर के शुरुआती दौर में 'राज़' फिल्म से सबके दिलों पर छाने वाले डीनो को देखकर लगा था कि ये बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बॉलीवुड में डीनो मोरया को उतना काम नहीं मिल सका जितने की उम्मीद की जा रही थी, और हैरानी की बात तो ये है कि डीनो के करियर में उनका स्मार्ट लुक की उनके आड़े आ गया. इस बारे में एक्टर ने ख़ुद बताया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में डीनो ने कहा, 'मुझे अलग तरह से देखने के लिए एक फिल्म निर्माता में हिम्मत चाहिए. निर्देशक मुझे अलग तरह से नहीं देखते हैं. मुझे सिर्फ फीडबैक मिलता है कि मैं अच्छा दिखता हूं. मुझे ये देखकर हैरान भी होती है कि किसी फिल्म में कास्ट करने के लिए मेरे लुक्स से क्या लेना देना, मुझे कास्ट करिए मैं अपना लुक बदल सकता हूं. लोगों ने मुझे मेरे लुक से परे कभी देखा ही नहीं. बॉलीवुड में गुड लुकिंग होना भी कभी-कभी आपके खिलाफ काम करता है. मैं भी अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं.'
आपको बता दें कि हाल ही में डीनो मोरया वेब शो 'द एम्पायर' में नज़र आए थे. इस सीरीज़ में एक्टर एकअलग ही तरह का किरदार निभाया थी जिसकी काफी सरहाना भी कई गई. इस बारे में बात करते हुए डीनो ने कहा 'इस शो से मैंने साबित कर दिया कि मैं चीजें कर सकता हूं. इस वक्त मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को ये साबित करने की जरूरत है कि मैं अभिनय कर सकता हूं. कई लोगों ने मुझे कॉल कर के कहा कि मैंने अच्छा काम किया है. मुझे अच्छा फीडबैक मिला. निर्देशक मुझे एक अलग नजरिए से देख रहे हैं, ना कि सिर्फ अच्छे दिखने वाले लड़के की तरह'.
निक्की तंबोली को हुआ बिग बॉस 15 के इस कंटेस्टेंट से प्यार ! एक्ट्रेस ने जता डाली शादी की इच्छा