जब पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लॉकडाउन लगाया गया था, तब टीवी पर रामायण प्रसारित किया गया. यह सीरियल एक बड़ा हिट साबित था. इसके किरदारों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. हाल के दिनों भगवान श्रीराम के बारे में चर्चा जोरों पर है क्योंकि नेपाल के प्रधान मंत्री ने उनके जन्मस्थान के बारे में एक नया दावा किया है. इस पर, सीरियल रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका टोपीवाला ने एक मीम साझा किया है. इस साझा पोस्ट में, हनुमान जी श्री राम से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं - प्रभु आपने यह क्यों नहीं बताया कि आप नेपाली हैं?


दीपिका ने ट्विटर पर यह ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- हनुमान जी भी आश्चर्यचकित हैं. इस ट्वीट में उन्होंने कुछ लोगों को टैग भी किया है. 


उल्लेखनीय है कि दीपिका को सीता के रोल के लिए बहुत प्यार मिला जितना शायद ही उन्हें उनकी अन्य फिल्मों या किसी अन्य शो में इतना महत्व मिला हो. वह अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं. हाल ही में वह अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' में यामी गौतम की मां के रूप में दिखाई दीं.


पिछले कुछ महीनों से भारत-नेपाल संबंधों में कुछ तनाव है. इस दौरान, नेपाल के पीएम ओली ने पिछले दिनों श्री राम और अयोध्या के बारे में एक बयान दिया है, जो विवादित रहा है. नेपाल के पीएम ओली ने दावा किया था कि अयोध्या वास्तव में नेपाल में है. पीएम ने कहा कि श्री राम का जन्म नेपाल में हुआ था, वह नेपाली राजकुमार थे.


यहां पढ़ें


अपने हक के लिए सोशल मीडिया पर खुलकर बात रखने से गुरेज नहीं करती हैं ये अभिनेत्रियां


जुहू के मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची टीवी क्वीन एकता कपूर, यहां देखें तस्वीर