Video: परिवार के इस सदस्य के मौत से Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim का बुरा हाल, रोते-बिलखते शेयर किया वीडियो
Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का रोते हुए बुरा हाल हो रहा है. कपल के घर के मौत हो गई जिसके कारण दोनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
![Video: परिवार के इस सदस्य के मौत से Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim का बुरा हाल, रोते-बिलखते शेयर किया वीडियो Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Break Down Into Tears As They Lost A Family Member watch heartbreaking video Video: परिवार के इस सदस्य के मौत से Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim का बुरा हाल, रोते-बिलखते शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/bc9f175568e31ffd570fb822000573e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Lost Family Member: अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के फैंस के बुरी खबर है. पारिवारिक सदस्य की मौत से कपल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, शोएब और दीपिका के पालतू कुत्ते की मौत हो गई है जिसके कारण दोनों को रोते हुए बुरा हाल है. दोनों ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फैंस के साथ ये बुरी खबर शेयर की है.
दीपिका और शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उनका कुत्ता मर गया है. वीडियो में दोनों रोतो दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते को अस्थमा था. इसी बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई है. यहां देखिए उनका ये वीडियो:
दीपिका और शोएब अक्सर ही अपने इस क्यूट कुत्ते के साथ तस्वीरें और प्यारे वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों ही इस बेजुबान के बेहद करीब थे. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए भी इसे याद किया है. तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने भावुक पोस्ट लिखा, 'मुझे कभी नहीं पता था कि यह उसके साथ मेरी आखिरी तस्वीर होगी. ये तस्वीर उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाने से ठीक एक दिन पहले की है. वह एक्सरे रूम से बाहर आया था और मैं उसे गर्मजोशी से गले लगा रही था कि वो घबराए ना... वह पिछले 1 साल से ठीक नहीं चल रहा था. पिछले 2-3 दिनों में हालत मुश्किल थी. और कल महत्वपूर्ण था. उसने बहुत कुछ लड़ा और आज सुबह 3 बजे हार मान ली. वह मर गया.'
वहीं शोएब ने भी इस कुत्ते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ना तुझसे पहले कोई था, ना तेरे बाद कोई होगा.' दोनों के इस पोस्ट पर फैंस उनके कुत्ते को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)