Shoaib Ibrahim Birthday Gift: दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को बर्थडे पर गिफ्ट किए जूते, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
Shoaib Ibrahim ने सोमवार को अपना बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को 77 हजार का गिफ्ट दिया.
![Shoaib Ibrahim Birthday Gift: दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को बर्थडे पर गिफ्ट किए जूते, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश! Dipika Kakkar gifts husband Shoaib Ibrahim shoes worth 77000 on his birthday Shoaib Ibrahim Birthday Gift: दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को बर्थडे पर गिफ्ट किए जूते, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/005c8cf73c09a54faad22315cefebb72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakkar birthday gift to Shoaib Ibrahim: टीवी के मशहूर एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की गिनती टीवी के जाने माने एक्टर्स में की जाती है. शोएब इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. 20 जून को एक्टर को एक्टर का जन्मदिन था, शोएब (Shoaib Ibrahim Birthday) ने धूमधाम से पूरी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वहीं उनकी पत्नी यानि टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने बर्थडे पर अपने पति को काफी महंगा गिफ्ट दिया है, जिसकी कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, शोएब ने पूरे परिवार संग सोमवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. शोएब की बहन सबा ने भाई के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसी के साथ सबा ने शोएब के बर्थडे का एक स्पेशल यूट्यूब वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें सभी बर्थडे सेलिब्रेशन की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं.
वहीं दीपिका कक्कड़ ने शोएब को Gucci के जूते बर्थडे गिफ्ट किए हैं, इन जूतों की कीमत 77 हजार रुपए के करीब हैं. दीपिका ने सास-ससुर, ननद और सभी दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के दौरान शोएब को ये तोहफा . वीडियो गिफ्ट खोलते ही शोएब के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. एक्टर के एक्सप्रेशन देखने लायक थे.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी में से एक है. शोएब ने दीपिका से शादी करने के लिए धर्म की दीवाऱ तक को गिरा दिया था. जबकि दीपिका कक्कड़ की ये दूसरी शादी है. वहीं दीपिका ने भी शोएब से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया है. हालांकि शुरुआत में उन्होंने ये बात सबसे छिपाई थी. लेकिन बाद में उन्होंने खुद सबके सामने ये बात कबूल की.
Amjad Khan in Sholay: जब शोले से अमजद खान की होने वाली थी छुट्टी, इस वजह से मेकर्स की उड़ गई थी नींद!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)