VIDEO: रमजान में दीपिका कक्कर ने कर दी ये गलती, ऐसा था ससुराल वालों का रिएक्शन
दीपिका इन दिनों शोएब के परिवार के साथ रमजान सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में इफ्तार के लिए वो भी काफी सारे पकवान तैयार करती हैं.
टेलीविजन स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी फैंस के बीच खासा लोकप्रिय है. अक्सर ही फैंस के बीच दोनों की तस्वीरें और खास वीडियोज वायरल होते रहते हैं. दीपिका इन दिनों शोएब के परिवार के साथ रमजान सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में इफ्तार के लिए वो भी काफी सारे पकवान तैयार करती हैं. दीपिका से रसोई में एक गलती हो गई जिसके कारण उनका किचन का काम कहीं ज्यादा बढ़ गया जिससे दीपिका जरा नाखुश दिखाई दे रही है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में दीपिका की ननद और शोएब का दिलचस्प रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है.
किचन का काम करते वक्त दीपिका दूध उबाल रही थी जो कि ज्यादा उबाल के कारण बरतन के बाहर आ गया और उनकी गैस भी गंदी हो गई. इसी कारण दीपिका की साफ सफाई का काम और बढ़ गया. जहां गैस साफ करते दीपिका की ननद सबा वीडियो बना रही है और उनके बात कर रही हैं तो वहीं शोएब भी पीछे से खूब मजे ले रहे हैं और उनके हंसने की आवाज भी सुनी जा सकती है.
वीडियो बनाते हुए सबा कहती है, "तो यू दूध गिर गया था, जैसे सबसे गिर जाता है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली बात है." इस पर दीपिका कहती हैं, "मेरे साथ तो 90 पर्सेंट यही होता है कि मैं खड़ी हूं और मैं देख रही हूं कि हां दूध उबलने वाला है और तभी उस टाइम पर मैं बिजी हो जाती हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वीडियो में दीपिका पूरी तरह से बहू के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. दीपिका ने इस दौरान ग्रीन कलर का सूट पहना है सफेद दुप्पटा सिर पर लिया हुआ है. फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.