सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके फैंस उनसे जुड़ी पोस्ट करते आ रहे हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, साथ ही एक्टर को श्रद्धांजलि भी दी है. अभिषेक कपूर के सुशांत से जुड़े इस वीडियो में फिल्म केदारनाथ की शूटिंग से जुड़ी सारी यादें हैं. सोशल मीडियोा पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही उनके फैंस भी इस वीडियो पोस्ट पर अपने कमेंट देते नहीं थक रहे.
सुशांत को करीब से जानने वाले अक्सर उन्हें याद करके भावुक हो जाते हैं. केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सुशांत की याद में एक वीडियो शेयर किया है और भावुक पोस्ट लिखी. जिसमें उन्होंने लिखा कि, काश, तुम ये जानते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें कितना प्यार करते हैं. काश, तुमने कुछ ज़हरीले दिमाग के लोगों की बातों पर यक़ीन ना किया होता. काश, तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस न्याय के लिए कैसे लड़ रहे हैं. मैं तुम्हें यह कहते हुए लगभग सुन सकता हूं- जाने दो सर, काम बोलेगा.
सुशांत सिंह राजपूत की ये वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक कपूर ने लिखा, ‘हमारा केदारनाथ में साथ में लास्ट डांस इसी दिन हुया था. मेरे पास तुमसे जुड़ी कई यादें हैं मेरे भाई.’ काश कि आप यह जान सकते कि आपके फैंस आपसे कितना प्यार करते हैं. काश कि आप यह देख सकते कि आपके फैंस आपको न्याय दिलाने के लिए किस तरह लड़ रहे हैं. उन्होंने आपके लिए पूरी दुनिया ऊपर से नीचे कर दी है और मैं आपको ये कहते हुए सुन सकता हूं कि, ‘जाने दो सर, काम बोलेगा.’
अभिषेक कपूर ने सुशांत से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें केदारनाथ की शूटिंग से जुड़ी सारी यादें हैं. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी डेब्यू फिल्म 'काय पो चे' में भी अभिषेक कपूर के साथ काम किया है. सुशांत सिंह ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.