इन दिनों सोशल मीडिया पर भाई भतीजावाद को लेकर तगड़ी बहस चल रही है, जिसमें एक-एक करके इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम हिस्सेदार बन रहे हैं. वहीं हाल ही में कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच भी सोशल मीडिया पर झड़प हुई थी, अब उसे लेकर अनुराग कश्यप ने भी एंट्री ले ली है.
हाल ही में अनुराग कश्यप का कहना है कि- लगभग एक साल तक उन्होंने तापसी और कंगना की सुलह करवाने की कोशिश में थे, मगर कुछ ठीक नहीं हुआ. आपको बता दें कि अनुराग कश्यप को लगता है कि कंगना एक पुराने इंटरव्यू की वजह से उनसे और तापसी से नाराज़ हैं.
अपने एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि 'कंगना उनकी अच्छी दोस्त हुआ करती थी. कंगना ने उन्हें बताया था कि वो तापसी के इंटरव्यू की वजह से नाराज़ हैं,क्योंकि उन्होंने उसमें कंगना का मजाक उड़ाया था. इसके अलावा अनुराग ने बताया कि- 'लगभग एक साल पहले तापसी के उस इंटरव्यू को लेकर ही कंगना से मेरी बात हुई थी. इंटरव्यू में जब कंगना से जुड़ा सवाल किया गया तो तापसी को हंसी आ गई, और मैं भी हंस दिया.' जो कंगना को अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद मैंने सोचा कंगना से माफी मांग लूंगा, जैसा कि सब दोस्त करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.'
इसके अलावा अनुराग ने आगे बताया कि- 'तापसी भी मेरी दोस्त है, इसी वजह से मैं चाहता था कि कंगना और तापसी आपस में सुलह कर लें, इसीलिए मैंने कंगना को कॉल की मगर कंगना ने हमारी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. फिर मुझे लगा कि मैंने एक और दोस्त खो दिया.'
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तापसी और कंगना एक दूसरे पर कमेंट कर रही हैं, कंगना, तापसी को बी-ग्रेड एक्टर बता चुकी हैं तो कभी उनकी बहन रंगोली तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कह चुकी हैं. वहीं तापसी भी कंगना को डबल फिल्टर लगाने की सलाह दे चुकी हैं. अब ऐसे में एक बार फिर ये दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.