Raj Kapoor Facts: हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर (Raj Kapoor) की आज डेथ एनिवर्सरी है. उनकी मौत 2 जून, 1988 को हुई थी. राज कपूर ने आवारा (Awara), श्री 420 (Shree 420), बरसात (Barsaat) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे एक गलती और थप्पड़ की वजह से फिल्मों में आए. दरअसल, पृथ्वीराज कपूर के बड़े बेटे राज कपूर सिर्फ 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म इंकलाब में नजर आए थे.

 

पिता के कहने पर राज फिल्मों में क्लैप बोर्ड लेकर खड़े होने लगे. राज सेट पर अपने बाल संवारते थे, जिससे अगर गलती से स्क्रीन पर आए तों अच्छे से दिखें. एक दिन स्क्रीन पर दिखने के लिए राज कपूर ने इतने नजदीक से जाकर क्लैप दिया कि हीरो की दाढ़ी बोर्ड में फंसकर निकल गई.



 

ये देखकर डायरेक्टर केदार शर्मा इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने राज कपूर को सेट पर ही जोरदार थप्पड़ लगा दिया. राज ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और काम में लग गए. अगले दिन पछतावे में केदार शर्मा ने उन्हें बुलाया और उन्हें अगली फिल्म नील कमल का हीरो बना दिया. राज ये सुनते ही रोने लगे.



 

केदार शर्मा ने कहा कि जब तुम्हें मैंने थप्पड़ मारा था तब तुम नहीं रोए तो अब क्यों रो रहे हो? राज कपूर ने कहा कि मैं हीरो बनने जा रहा हूं, ये खुशी के आंसू हैं. फिल्मों में आने के एक साल के भीतर ही राज ने अपना प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो शुरू किया. इस प्रोडक्शन ने आवारा, बूट पॉलिश, श्री 420, बॉबी और प्रेम रोग जैसी हिट फिल्में बनाईं और शोमैन बनकर हिंदी सिनेमा पर राज किया.