Chhello Show Director Threatened: 'छेल्लो शो' की ऑस्कर में एंट्री हो गई है. फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगिरी में ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट किया गया है. डायरेक्टर पान नलिन की फिल्म की इस उपलब्धि का देश जश्न मना रहा है. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि टीम को बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और जब उन्हें इस पल का जश्न मनाना चाहिए था तो उन्हें नफरत झेलनी पड़ी.


"बेसलेस आरोपों और ट्रोलिंग" का सामना करना पड़ा
मिड-डे को दिए इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने बताया कि जब उन्हें अपनी फिल्म के ऑस्कर सिलेक्शन के बारे में पता चला तो वे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे लेकिन जल्द ही " पल दुखद" हो गया क्योंकि उन्हें "बेसलेस आरोपों और ट्रोलिंग" का सामना करना पड़ा. पान नलिन ने कहा, “हमारी फिल्म की रिलीज से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. मेरी टीम को वॉर्निंग के साथ धमकी दी गई थी, 'ऑस्कर में से फिल्म निकालो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.' अमेरिका में जश्न मनाने और प्रचार करने के बजाय, हम तीन से चार सप्ताह तक इस से लड़ने में बिजी थे.”


 






फिल्म देखने के बाद लोगों को हुआ इससे प्यार
 'छेल्लो शो' को ऑस्कर की अनाउंसमेंट के बाद एक ओटीटी रिलीज के बाद एक टोकन थिएट्रिकल रिलीज मिली थी और दर्शकों ने इसे अच्छे से लिया था. फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, “जब इंडियन ऑडियंस, फिल्म क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म देखी, तो वे खुद को इसके प्यार में पड़ने से नहीं रोक सके. लास्ट में सिनेमा पावर की जीत हुई. ” बता दें कि 'छेल्लो शो' डायरेक्टर पान नलिन के बचपन की असली कहानी पर आधारित है, जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माण के अपने सपने को साकार किया.


आरआरआर’ के सॉन्ग को भी आस्कर में मिली एंट्री
बता दें कि 'छेल्लो शो' के अलावा, आरआरआर के "नातू नातू" स़ॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में चुना गया था. संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ ने भी एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अपने आवेदन जमा कर दिए हैं और वे अपनी फिल्मों के लिए प्रमोशन करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bade Achhe Lagte Hain 2: राम कपूर-साक्षी तंवर के नक्शे कदम पर नकुल मेहता-दिशा परमार, शो में होने वाला है किसिंग सीन!