Rakeysh Om Prakash Mehra Autobiography: दिल्ली - 6 फ्लॉप होने के बाद निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का हो गया था बुरा हाल, जीने की चाह तक हो गई थी खत्म
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया है कि जब दिल्ली 6 फ्लॉप हुई तो वो पूरी तरह से अंधेरे में चल गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें.
Rakeysh Om Prakash Mehra Autobiography: साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की साल 2009 में रिलीज हुई दिल्ली 6 (Delhi 6) को राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakeysh Om Prakash Mehra) जैसे दिग्गज निर्देशक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म काफी यूनिक कन्टेंट पर बेस्ड थी फिर भी ये फ्लॉप रही. जिसका काफी बुरा असर राकेश ओम प्रकाश मेहरा पर पड़ा था. उस वक्त हालत ये हो गई थी कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेना चाहते थे और वो हर वक्त नशे में रहने लगे थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने इन सब बातों का खुलासा किया है.
शराब पीने के हो गए थे आदी
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया है कि जब दिल्ली 6 फ्लॉप हुई तो वो पूरी तरह से अंधेरे में चल गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. आलम ये था कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा उस वक्त अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेना चाहते थे. यही कारण था कि तनाव में आकर उन्होंने पीना शुरू कर दिया था और वो हर समय नशे में रहने लगे थे. वो अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लेना चाहते थे. यहां तक कि वो उन लोगों को भी काफी तकलीफ देने लगे थे जिनसे वो बहुत प्यार करते थे.
फिल्म की ओपनिंग हुई थी अच्छी
दिल्ली 6 फिल्म की शुरूआत काफी अच्छी हुई थी. पहले हफ्ते में ही इस फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और आगे भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन जैसे वीकेंड के बाद सोमवार आया तो दर्शक सिनेमाघरों से नदारद नजर आने लगे और इसका असर सीधा फिल्म पर पड़ा. दिल्ली 6 फ्लॉप हुई तो और इस असफलता को वो हज़म न कर सके. लेकिन राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन हालातों से लड़कर भी बाहर निकले और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया. दिल्ली 6 के बाद वो मिर्जा, भाग मिल्खा भाग और तूफान जैसी सफल फिल्मों का डायरेक्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Esha Deol ने Dharmendra को कहा 'पुराने ख्यालातों वाले', बोलीं-'वो कभी नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं'
ये भी पढ़ेंः Mouni Roy New Song: Mouni Roy और Angad Bedi का नया गाना ‘Baithe Baithe’ हुआ रिलीज, दिखी दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री