सुशांत सिंह राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘चंदा मामा दूर के’ को पूरा करेंगे डायरेक्टर संजय, फिल्म बनाकर दिवंगत एक्टर को देंगे ट्रिब्यूट
फिल्म डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त संजय पूरन सिंह चौहान ने कहा है कि वह फिल्म ‘ चंदा मामा दूर के’ बनाकर दिवंगत एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने ये बात कही है. बता दें कि यह फिल्म सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इस फिल्म में वह एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले थे.
![सुशांत सिंह राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘चंदा मामा दूर के’ को पूरा करेंगे डायरेक्टर संजय, फिल्म बनाकर दिवंगत एक्टर को देंगे ट्रिब्यूट Director Sanjay to complete Sushant Singh Rajput's dream project 'Chanda Mama Door Ke' सुशांत सिंह राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘चंदा मामा दूर के’ को पूरा करेंगे डायरेक्टर संजय, फिल्म बनाकर दिवंगत एक्टर को देंगे ट्रिब्यूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/09130721/sushant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत देश की पहली अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म बनाना चाहते थे. इस फिल्म की तैयारी के लिए वह 2017 में नासा भी गए थे लेकिन बजट की वजह से यह फिल्म बन नही पाई थी. अब फिल्म डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त संजय पूरन सिंह चौहान ने कहा है कि वह फिल्म ‘ चंदा मामा दूर के’ बनाकर दिवंगत एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने ये बात कही है. बता दें कि यह फिल्म सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इस फिल्म में वह एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले थे.
सुशांत के रिप्लेसमेंट को तलाशना है दुखदायी
संजय पूरन सिंह चौहान इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि, मेरे लिए इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए सुशांत के रिप्लेसमेंट को तलाशना काफी कष्टकारी है. संजय मानते हैं कि सुशांत की जगह किसी और को फिल्म में कास्ट करना उनके लिए आसान नहीं है. वे बताते हैं कि अभी स्क्रिप्ट पर भी काम पूरा नहीं हुआ है. संजय ने यह भी बताया कि फिल्म निर्माता एक फिल्म के रूप में ‘ चंदा मामा दूर के’ को बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी बताया कि ये फिल्म वेब सीरीज नहीं होगी और यह बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी.
सुशांत के साथ काफी अच्छा रिश्ता था
इससे पहले संजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका रिश्ता सुशांत के साथ काफी अच्छा था. उन्होंने कहा था कि फिल्म प्रोड्यूसर के साथ सुशांत का विवाद होने के कारण हमारा रिश्ता कभी प्रभावित नहीं हुआ. वह मेरे बेहद करीबी थे.
14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे सुशांत
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद सीबीआई, ईडी, एनसीबी और मुबई पुलिस व बिहार पुलिस ने भी मामले की जांच की थी लेकिन अभी तक सुशांस की मौत के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल इस केस में सीबीआई की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
नोरा फतेही का बोल्ड डांस वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, यहां देखें
हमेशा के लिए साथ छोड़कर गई आलिया भट्ट की बिल्ली, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दी आखिरी विदाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)