मुंबई: फिल्म 'ओएमजी-ओ माई गॉड' और '102 नॉट आउट' का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर उमेश शुक्ला अब देश के चर्चित वकील उज्जवल निकम की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उज्जवल निकम ने बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ केस लड़ा है. उमेश शुक्ला ने एक इंटरव्यू में अपने इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की.
उमेश शुक्ला ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से ठीक पहले अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंख मिचौली' की शूटिंग पूरी की. फिलहाल फिल्म की फाइनल एडिटिंग पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, “हमने स्विट्जरलैंड में लगभग 15 दिनों तक शूटिंग की, उसके बाद पंजाब में 40 दिन का शेड्यूल बनाया. हम भाग्यशाली हैं कि फिल्म को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया.'' ये फिल्म पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है. उन्होंने बताया कि आप पूरे परिवार के साथ फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. ये एक पारिवारिक फिल्म है. अधिक विवरण में बात करते हुए वे कहते हैं, "डीडीएलजे की कल्पना एक आउट-एंड-कॉमेडी के रूप में करें और आपको 'आंख मिचौली' कुछ इसी तरह की फिल्म देखने को मिलेगी.
उमेश की अगली फिल्म उज्जवल निकम की एक बायोपिक है, जिसने प्रमुख आपराधिक मामलों पर काम किया और 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट, गुलशन कुमार हत्या कांड, प्रमोद महाजन हत्या कांड और 2008 में हुए हमलों में संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद की. उज्जवल ने मुंबई हमलों के आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ सरकारी वकील के तौर पर केस लड़ा था.
उन्होंने कहा, ''हां, मेरा अगला प्रोजेक्ट सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर है. फिल्म की कहानी लगभग फाइनल हो चुकी है और मैं जल्द ही अभिनेताओं से संपर्क करना शुरू कर दूंगा, मैं बहुत उत्साहित हूं.” उन्होंने कहा एक निर्माता के रूप में वह अगले साल की शुरुआत में कई परियोजनाओं पर काम करेंगे. उनमें से एक फिल्म वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ करने वाले हैं, जिसका निर्देशन सेजल शाह द्वारा किया जाएगा.