Disha parmar-Rahul vaidya Marriage Photos: सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार अब ऑफिशल रुप से पति-पत्नी हैं. दोनों ने मुंबई के एक आलीशान होटल में भव्य तरीके से शादी की थी. दिशा परमार और राहुल वैद्य एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोस्त होने के बाद जब राहुल ने बिग बॉस 14 में अपनी ग्रर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था तब दिशा परमार हैरान रह गई थी. बिग बॉस सीजन 14 ने ही दोनों के रिश्ते को शादी में बदलने की अहम भूमिका निभाई निभाई. दोनों की दोस्ती कब प्यार और शादी में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. अब ये कपल एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
दिशा और राहुल ने 21 जुलाई, 2021 को शादी की थी. राहुल ने दिशा से मुलाकात को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने 'मेरे रश्के कमर' गाना किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. दिशा जितेश पिल्लई के इंस्टाग्राम पर एड थी. ये वो ही समय था जब दिशा ने मेरी प्रोफ़ाइल पर आकर ये गाना सुना और उन्होंने मुझे एक मेसेज भेजा. मेसेज में उन्होंने लिखा, मुझे आपका गाना बहुत पसंद आया. यही वो समय है जब हमने पहले इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बात करना शुरू किया था. इसी के साथ दिशा ने बताया था कि एक समय ऐसा आया जब मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और उस समय राहुल की एंट्री हुई. मेरी राहुल से पहली मुलाकात साल 2017 में हुई थी. उस समय मैंने अपने पिता को खोया था.’
दिशा ने आगे बताया कि ‘मेरे पिता तो खोए हुए सिर्फ एक महीना हुआ था. तब मेरी राहुल से मुलाकात हुई तो बुरे वक्त में राहुल ने मेरा बहुत साथ दिया. सब कुछ बहुत ही अच्छा रहा है. राहुल बहुत शांत और सबसे ज्यादा समझदार व्यक्ति हैं. राहुल मेरे लकी चार्म है, क्योंकि उन्हें शादी के ठीक बाद टेलीविजन शो, बड़े अच्छे लगते हैं 2.0 मिला. मैं उन्हें दुनिया का सारा श्रेय दूंगी. मैं उनसे कहती रहती हूं कि जैसे ही हमारी शादी हुई, मुझे ये शो मिला. तो, आप मेरे लिए बहुत भाग्यशाली हैं.’
Rahul Vaidya से फिर कभी बात नहीं कर सकती Sana Makbul, बताई इसके पीछे की वजह