पीली साड़ी में Disha parmar ने धड़काया दिल, Rahul Vaidya को याद आया Akshay-Raveena का गाना, लिखा - ‘टिप टिप बरसा पानी’
दिशा परमार (Disha Parmar) येलो साड़ी में मोहरा फिल्म की रवीना टंडन की तरह लग रही हैं. यही कारण है कि उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने लिखा – टिप टिप बरसा पानी.
![पीली साड़ी में Disha parmar ने धड़काया दिल, Rahul Vaidya को याद आया Akshay-Raveena का गाना, लिखा - ‘टिप टिप बरसा पानी’ Disha Parmar share photo in yellow saree, Rahul Vaidya remembers Akshay - Raveena's song, comment- 'Tip Tip Barsa Paani' पीली साड़ी में Disha parmar ने धड़काया दिल, Rahul Vaidya को याद आया Akshay-Raveena का गाना, लिखा - ‘टिप टिप बरसा पानी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/6773cb1ac7146c57374e5f405cf67e95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar Looks Stunning in Yellow Saree: शादी के बाद दिशा परमार का हुस्न दिन ब दिन निखरता जा रहा है. यूं तो पहले भी दिशा परमार (Disha Parmar) बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लगती हैं लेकिन शादी के बाद तो वो फैंस पर वाकई कहर बनकर टूट रही हैं. दिशा परमार (Disha Parmar) ने अब एक बार फिर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर हर किसी को सकते में डाल दिया है. दिशा इस बार पीले रंग की साड़ी में अपनी फोटो शेयर की है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है लेकिन राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को तो दिशा का ये रूप देख याद आ रही है रवीना टंडन की. लिहाजा उन्होंने कमेंट में लिख दिया – ‘टिप टिप बरसा पानी’.
मोहरा की रवीना बनीं दिशा परमार
दिशा परमार इस येलो साड़ी में मोहरा फिल्म की रवीना टंडन की तरह लग रही हैं. यही कारण है कि उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा – टिप टिप बरसा पानी. सिर्फ राहुल वैद्य ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स और फैंस ने भी दिशा की इन तस्वीरों पर खूबसूरत कमेंट किए हैं. किसी ने तस्वीरों पर सुंदरी लिखा हैं तो किसी ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी शेयर कीं.
View this post on Instagram
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में आ रही हैं नजर
दिशा परमार इन दिनों सोनी टीवी के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ नकुल मेहता हैं और दोनों की केमिस्ट्री हर किसी को खूब पसंद आ रही है. हालांकि इन दिनों इनके फैंस शो की धीमी रफ्तार को लेकर काफी नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 2 हफ्ते से शो में केवल वेडिंग सीक्वेंस ही चल रहा है और ये खत्म होने का नाम भी नहीं ले रहा. जिससे फैंस काफी नाराज हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि राम और प्रिया की शादी का सीक्वेंस बेवजह लंबा खींचा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)