Pink Bikini में दिखीं Disha Parmar, मालदीव में पति Rahul Vaidya का मनाया धूम-धाम से जन्मदिन
Disha Parmar Pink Bikini Photo: हाल ही में राहुल (Rahul Vaidya Singer) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर किया और फैन्स को धन्यवाद दिया.
![Pink Bikini में दिखीं Disha Parmar, मालदीव में पति Rahul Vaidya का मनाया धूम-धाम से जन्मदिन Disha Parmar Sizzles In A Hot Pink Bikini And Rahul Vaidya Enjoys Floating Breakfast In The Maldives Pink Bikini में दिखीं Disha Parmar, मालदीव में पति Rahul Vaidya का मनाया धूम-धाम से जन्मदिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/d89d6a625a19e2ca9b721327e05261d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disha Parmar Sizzles In Pink Bikini: कुछ दिनों पहले सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी पत्नी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parar) के साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाने मालदीव में पहुंचे थे. आपको बता दें, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Birthday) का जन्मदिन 23 सितंबर को होता है. दिशा परमार (Disha Parmar Serial) लगातार मालदीव से राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Show) के साथ फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं.
हाल ही में राहुल (Rahul Vaidya Singer) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो को शेयर करके अपने फैन्स को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जन्मदिन को अपना प्यार और शुभकामनाओं के साथ इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. बहुत खुश और बहुत आभारी हूं.’
दूसरी ओर दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो हॉट पिंक बिकिनी और प्रिंटेड बॉटम्स में रॉक करती नजर आ रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक फोटो में वो बीच पर पोज देती दिखाई दे रही हैं और साथ ही उसके चेहरे की मुस्कान उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है.
ये सभी फोटोज फैन्स द्वारा काफी पसंद की जा रही है. इसी बीच एक फोटो में दिशा अपने पति राहुल वैद्य के गाल पर किस करते हुए भी नजर आईं. उन्होंने फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘Sea-zing the Day’
वहीं एक फोटो में दिशा पूल में ब्रेकफास्ट का आनंद लेती नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने दिशा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘राहुल मुझे भी जाना है.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा इन दिनों एकता कपूर के हिट शो बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीज़न में प्रिया के रूप में दिखाई दे रही हैं, जिसमें राम के रूप में नकुल मेहता भी हैं. राहुल हाल ही में स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखाई दिए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)